जिले के समस्त दिव्यांग बनवाएं यूडीआईडी कार्ड
अलीगढ़ सभी दिव्यांगजनों की विशिष्ट पहचान को चिन्हित किये जाने एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने के उद्देश्य से समस्त दिव्यांगजनों के लिये विशिष्ट पहचान पत्र- यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हैं। यूडीआईडी कार्ड को बनवाने के लिये दिव्यांगता के प्रतिशत, वार्षिक आय, उम्र की कोई सीमा नहीं है। जनपद के सभी दिव्यांगजनों को यह कार्ड बनवाना अनिवार्य है।जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रोहित कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिन दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बना हो अथवा न बना हो वह यूडीआईडी कार्ड के लिए वेबसाइड www.swavlambancard.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने निःशुल्क यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिये अभिलेखों की जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी (अगर पहले से बना है तो), आधार कार्ड या वोटर कार्ड या राशन कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज की नवीन रंगीन फोटो, पते के प्रमाण पत्र के लिये आधार कार्ड या वोटर कार्ड या राशन कार्ड या निवास प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग से सम्बन्धित होने पर जाति प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी स्वयं का या अपने किसी परिचित का मोबाइल नम्बर लेकर जनसेवा केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।