अलीगढ़

आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, इस अवसर पर तमाम राजनेताओं,सुप्रीमो मायावती ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं

मायावती ने अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया

देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर तमाम राजनेताओं ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती  ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं. इसके साथ ही उन्होंने सरकार को लोकतांत्रिक मूल्यों और मान मर्यादाओं का पालन करने की सलाह दी. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा, ‘देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीयों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें. यह वह ख़ास मौका है जब देश की लोकतांत्रिक मान-मर्यादाओं व पवित्र संविधान के आदर्श मानवीय मूल्यों से आमजन को लाभान्वित कराने के प्रति सरकार द्वारा आत्म-चिन्तन भी जरूरी.’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कही ये बात
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, ‘भारत का मानवतावादी संविधान देश के समस्त नागरिकों के न्याय व समतामूलक विकास के कल्याणकारी जीवन की गारण्टी देता है, किन्तु इस पर पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से अमल नहीं करने का परिणाम है कि यहाँ के अधिकतर लोग गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा आदि का त्रस्त जीवन जीने को मजबूर हैं’ उन्होंने कहा, देश की प्रगति का सही मापदण्ड गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा आदि का उन्मूलन तथा प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि है, ना कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का विकास या बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों की पूंजी में इजाफा. अतः देश दावों एवं वादों के बजाय ठोस प्रगति की राह पर चले तो बेहतर. आपको बता दें कि इस बार मायावती ने अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. वो न तो इंडिया गठबंधन के साथ हैं और न ही एनडीए का हिस्सा है. मायावती के इस एलान के बाद अब यूपी की लड़ाई त्रिकोणीय हो गई हैं. ऐसे में सबसे ज़्यादा इंडिया गठबंधन को नुक़सान होने के क़यास लगाए जा रहे हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!