अलीगढ़

भोजनावकास के समय 12.30 से 1.30 बजे तक NCRMU एवम AIRF के आवाहन पर NCRMU शाखा

अलीगढ़ के कार्यकरी शाखा अध्यक्ष कामरेड रौदास के नेतृत्व में यूनियन कार्यालय पर सकड़ों रेल कर्मचारियों ने NPS एवम नए श्रम कानूनों के विरोध में तथा किसान आंदोलन के समर्थन में गेट मीटिंग धरना प्रदर्शन किया

भोजनावकास के समय 12.30 से 1.30 बजे तक NCRMU एवम AIRF के आवाहन पर NCRMU शाखा अलीगढ़ के कार्यकरी शाखा अध्यक्ष कामरेड रौदास के नेतृत्व में यूनियन कार्यालय पर सकड़ों रेल कर्मचारियों ने NPS एवम नए श्रम कानूनों के विरोध में तथा किसान

आंदोलन के समर्थन में गेट मीटिंग धरना प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर सहायक महामंत्री कामरेड मृत्युंजय शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन NPS के विरोध में बहुत लंबे समय से संघर्ष कर रही है पर सरकार अपनी जिद पर अड़ी है अतः अब आर पार की लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है 27 फरवरी के बाद हड़ताल पर जाने की तारीख का ऐलान किया जाएगा
सभी रेल साथी संघर्ष के लिऐ तैयार रहें। उन्होंने कहा वर्तमान सरकार मजदूर एवम किसान विरोधी है आज हमारा अन्न दाता सड़क पर उतरने को मजबूर हैं रेल कर्मचारी NCRMU किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं ।इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष जे पी वार्ष्णेय, हरिशंकर, संजय यादव, राजेश कुमार,नंदलाल,नरेश चन्द शर्मा,सौरभ,श्रीमती मुस्तरिफ,जगदीश,ओमप्रकाश,रविंदर,धीरज यादव के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!