अलीगढ़

सुबह 5:00 बजे निगम अधिकारी- नगर आयुक्त के एक्शन से स्वास्थ्य महकमा आया हरक़त में

नगर आयुक्त की दो टूक चेतावनी हर एसएफआई के पास हो वार्ड की गलियों का ब्यौरा

पार्षद वार्ड में कहीं भी कभी भी चेक करेंगे नाली की सफाई नगर आयुक्त- विशेष संचारी रोग अभियान में वार्ड में चप्पे चप्पे की साफ होगी नालियांएंटी लार्वा व सभी नालियों की सफाई न मिलने पर सीधे प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और एसएफआई होंगे जिम्मेदार- नगर आयुक्त की दो टूक चेतावनी हर एसएफआई के पास हो वार्ड की गलियों का ब्यौरा- नालियों की सफाई का ब्यौराहर गली मोहल्ले को ड़ेंगू चिकिनगुनिया मलेरिया से बचाने निकला नगर निगम-सुबह शाम एंटी लार्वा व फॉगिंग को निकल रही नगर निगम टीमडेंगू मलेरिया चिकनगुनिया पर कार्यवाही पर नगर आयुक्त के एक्शन का दिखा असर-कोने कोने में एंटी लारवा फॉगिंग के छिड़काव का नगर आयुक्त ने बनाया रोड मैपसंचारी रोगों की रोकथाम में जुटा नगर निगम- गली गली मोहल्ले मोहल्ले एंटी लारवा का नगर निगम कर रहा छिड़काव-हर गली मोहल्ले में एंटी लारवा व फॉगिंग करने का लक्ष्यनगरीय क्षेत्र में डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया सहित संचारी रोगों की रोकथाम को प्रभावी रूप देने व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा डेंगू और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है।

नगर आयुक्त के एक्शन की वजह से नगर निगम स्वास्थ्य महकमा विशेष संचारी रोग अभियान को लेकर एक्शन मोड में आ गया है नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दो टूक शब्दों में इस अभियान के तहत वार्ड की सभी गलियों और नालियों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है नगर आयुक्त ने कहा अगर मानक और गुणवत्ता के अनुसार नालियों की तली झाड़ सफाई नहीं होती है तो संबंधित एसएफआई इसके लिए जिम्मेदार होंगे।नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि ड़ेंगू मलेरिया व चिकिनगुनिया सहित संचारी रोगों की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर सुबह 6 बजे से एंटी लार्वा व फॉगिंग कराए जाने की व्यवस्था को अभियान के रूप में शुरू किया गया है। नगर में हर गली मोहल्ले मोहल्ले तालाब पोखर नाले नालियों में एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग व जले हुए तेल का छिड़काव करने के लिए 8 एसएफआई के नेतृत्व में वार्ड वाइज़ 16 पोटेबल फोंगिंग मशीन,मुख्य मार्गो के लिये 1 बड़ी व्हीकल माउंटेड फॉगिंग मशीन, 60 स्प्रे मशीन सहित 350 कर्मचारियों की 50 क्विक एक्शन टीमें मुस्तेद की हैनगर आयुक्त ने बताया संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सभी नाले नालियों की सफाई एंटी लार्वा का छिड़काव पार्षद वार्ड वाइज एंटी लारवा और फॉगिंग कराए जाने जैसे जनहित कार्य कराये जायेगे नगर आयुक्त ने बताया डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया और संचारी रोगों की रोकथाम व नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति नगर निगम पूर्ण रूप से सचेत हैं एंटी लार्वा व फॉगिंग के लिए कलस्टर प्रभारी से संपर्क करने के साथ साथ नगर निगम कॉमण्ड एन्ड कंट्रोल रूम 7500441344, 05712750250 व टोल फ्री 1533 व व्हाट्सएप सूचना एहसन रब मीडिया सहायक 9568001883 पर सपर्क किया जा सकता है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!