अलीगढ़

फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र बनवाना पड़ा महंगा-नगर आयुक्त ने उठाया एफआईआर का कदम

फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र पकड़े जाने पर आवेदक व बनवाने वाला होगा जिम्मेदार-होगी विधिक कार्यवाही

नगर आयुक्त ने जारी की एडवाइज़री-भारत सरकार से जारी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की सत्यता को क्यूआर कोड स्कैन कर जरूर करें चैक-क्यूआर कोड बताएगा प्रमाण पत्र की हक़ीक़त-नगर आयुक्त अमित आसेरीनगर आयुक्त ने पार्षदों को दी सहूलियत-जन्म मृत्यु प्रमाण बनवाने के लिए जोंनल अधिकारी से सम्पर्क करें-उनके बैठने की व्यवस्था जोंनल अधिकारी कक्ष में-जन्म मृत्यु प्रमाण ऑफिस के अंदर प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित:-नगर आयुक्तपिछले दिनों फ़र्ज़ी हस्ताक्षर से जारी प्रमाण पत्र के प्रकरण पर नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मंजू सक्सेना पिता का नाम राजेन्द्र सक्सेना पता 5/230 पानी की टंकी के पास त्रिमूर्ति नगर थाना बन्नादेवी अलीगढ़ के नाम से फर्जी प्रमाण पत्र पर एक्शन लेते हुए सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह को दिए है।

गुरुवार को अपने चैंबर में जन्म मृत्यु की समीक्षा करते हुए अधीनस्थों को दो टूक शब्दों में रोज़ाना शाम को पेंडिंग प्रमाण पत्र की समीक्षा जोंनल अधिकारी स्तर पर करने की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को दी। नगर आयुक्त ने कहा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शितापूर्ण व पब्लिक की सहूलियत के अनुसार होनी चाहिए इसमें जिस स्तर पर भी लापरवाही होगी उनके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।नगर आयुक्त ने साफ कहा यदि कोई फर्जी प्रमाण पत्र बनता है तो आवेदक व बनवाने वाले दोनों पर नगर निगम विधिक कार्यवाई करेगा।नगर आयुक्त ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पार्षदों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अपने जोन के पार्षदों को अपने कक्ष में बैठकर उनकी समस्या का समाधान करें जिससे अनावश्यक पार्षदों को जन्म मृत्यु ऑफिस के चक्कर न काटना पड़े।नगर आयुक्त ने कहा पब्लिक की सुविधा के लिए अलीगढ़ नगर निगम द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए जोन वाइज अलग-अलग पृथक विंडो है नागरिक यहां आकर अपना आवेदन करें किसी भी दलाल अथवा अन्य व्यक्ति के बहकावे में आकर उनके माध्यम से कतई आवेदन न करें क्यूआर कोड को जरूर स्कैन करे साथ ही पार्षदों की सुविधा के लिए सभी ज़ोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया है

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!