अलीगढ़

श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव के अंतर्गत संगीतिका के कलाक़ारों की धूम 

श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति के मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित

 श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव के अंतर्गत  श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय क्रीडा स्थल, जीटी रोड पर शनिवार सांय संगीतिका नृत्य कलाकेंद्र के कलाक़ारों द्वारा निर्देशक मीनाक्षी नागपाल के निर्देशन मे भक्ति की ऐसी गंगा बहाई की कि  जिसमे भक्त देर रात्रि तक गजानन की भक्ति मे सराबोर होते रहे । श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति के मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित होने वाले इस श्री गणेश पूजा महोत्सव मे गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।गजानना गजानना समूह गान के रूप मे भानु प्रताप , दामिनी चौधरी , आयुष श्रीवास्तव , मुस्कान , अशरफ , कीर्ति आदि ने गणेश स्तुति की । कंचन सिंह , तान्या सिंह के युगल नृत्य पर राधा कृष्ण , सीता राम , शिव पार्वती की भक्ति मे भक्त डूब गये । सुक्ति , शिवन्या , परिणीति , रक्षा , दिव्या आदि बाल कलाकारों ने श्री गणेश की स्तुति अलग ही अंदाज मे की ।कलाकारों ने दुर्गा स्तुति मे नवदुर्गा का वर्णन  कर सभी को मातारानी की भक्ति मे सराबोर कर दिया । महिशासुर संहार की अद्वितीय प्रस्तुति के उपरान्त चले डांडिया रास मे सेवा समिति के पदाधिकारी झूमते रहे । इस अवसर पर सफल मंच संचालन चारु राज अरोरा ने किया । संगीतिका की निर्देशिका मीनाक्षी नागपाल के भजन एक मीरा एक राधा दौनों  ने कृष्ण को चाहा , अंतर क्या दौनों  की चाह मे बोलो पर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये ।  श्री गणेश महोत्सव के शुभारम्भ के अवसर पर हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अर्चना वार्ष्णेय , वीरेंद्र गुप्ता डिब्बा वाले , सुधीर वार्ष्णेय सहापयु , कुलसुमन गोयल , राजीव ज्वेलर्स , नवीन मामा ,  शकुंतला भारती , गोपाल वार्ष्णेय अचार , पंकज गुप्ता दीपिका , राजेश भगत जी , अनिल वार्ष्णेय सासनी , विनोद पी  एल , मुकेश पंडित , मनीष वार्ष्णेय एस बी डी, विवेक वार्ष्णेय , हरी बाबू गुप्ता  आदि ने सर्व प्रथम पूजन कर श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया । श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित सर्राफ , महामंत्री मनोज वार्ष्णेय खलीफा , कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता पलक एवं मुख्य कार्यक्रम प्रभारी गौरव वार्ष्णेय पीतल,  मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , संजय कुमार वार्ष्णेय , अमित किताब , श्रीमती दर्शन गुप्ता , अजय राज  लिथो ,  अश्विनी वार्ष्णेय ,  हीरेंद्र अग्रवाल ,  विष्णु हरि गुप्ता , नीटू  शर्मा , घनेन्द्र वार्ष्णेय ,  विजय गुप्ता साई ,   सुनील मित्तल ,  तरुण वार्ष्णेय , अरुण वार्ष्णेय , तनुराग वार्ष्णेय , प्रवीण टप्पल , डा भुवनेश कुमार , विष्णु गुप्ता , अनुराग वार्ष्णेय , शिब्बू वार्ष्णेय , सचिन वार्ष्णेय , विशाल वार्ष्णेय , सौरभ सैनी , अभिनव गुप्ता , देवेंद्र गुप्ता मोनू , नकुल गुप्ता , विकास गुप्ता, पुनीत गुप्ता , प्रमोद टोनी टोन , शिवम शर्मा , नितिन राजनी , पुनीत फ्लेक्स , योगेश गुप्ता सोनू , विशाल वार्ष्णेय सर्राफ , रोहित वार्ष्णेय पीतल  , जातिन वार्ष्णेय ,आकाश वार्ष्णेय भैया , निशा वार्ष्णेय , रचना अमित सर्राफ , वंदना वार्ष्णेय मेंटल , सीमा बालाजी , कल्पना लिथो , तृप्ति गुप्ता , शुभी वार्ष्णेय , सरिता साई , सी ए पल्लवी गुप्ता , इंजी नेहा वार्ष्णेय , मिश्री गुप्ता , सोनी वार्ष्णेय , शिवा वार्ष्णेय , अलका वार्ष्णेय गोल्डन लीफ आदि ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया ।
इस अवसर पर चली खाटू श्याम जी की भजन संध्या मे भक्त दर रात्रि तक खाटू श्याम की भक्ति मे डूबे रहे ।
 इस अवसर पर उपस्थित  भाग्यशाली  भक्तों को लकी ड्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया । भक्तों ने गजानन की  पांच ,  सात परिक्रमा लगाकर श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!