अलीगढ़
Related Articles
Check Also
Close
-
D JANNYAK SAMRATNovember 22, 2024
रसायन विज्ञान में अंकिता जैन, गणित में प्रियंका वार्ष्णेय, माइक्रोबायोलॉजी में लवली, बायोटेक्नोलॉजी में निकिता वार्ष्णेय, भौतिक विज्ञान में खुशी, कंप्यूटर साइंस में विशाल कुमार, भूगर्भ शास्त्र में दीपांशी बघेल, समस्त परास्नातक परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक के लिए सारिका कुरैशी को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। एमएससी एग्रो में प्रहलाद कुमार, एमएससी उद्यान में राज उमेश पांडे, मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन में मोहित कुमार सैनी, एलएलएम में अनुराग शर्मा, एमएससी फॉरेस्ट्री पाठ्यक्रम सर्वोच्च अंक लाने पर शिवम पटेल, समस्त परास्नातक परीक्षाओं में सर्वोच्च व एमएड में सर्वाधिक सीजीपीए लाने पर भानु प्रताप को स्वर्ण पदक दिया जाएगा।
स्नातक पाठ्यक्रम में बीएससी की परीक्षाओं में सर्वाधिक सीजीपीए लाने पर परी भारद्वाज, बीकॉम में अंश, समस्त स्नातक परीक्षाओं में सर्वोच्च सीजीपीए लाने पर दीक्षा वर्मा, बीएससी की परीक्षाओं में अधिक सीजीपीए लाने पर अमन राजपूत को स्वर्ण पदक मिलेगा। बीएससी वोकेशनल बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षाओं में सर्वाधिक सीजीपीए लाने पर श्रुति मित्तल, एलएलबी में चंचल अग्रवाल, बीपीएड में रोहित यादव, बीपीईएस में देवेंद्र कुमार, बीएससी वोकेशनल बायोटेक्नोलॉजी में कुमुद अग्रवाल, बीएससी कंप्यूटर साइंस में कशिश अग्रवाल, बीएड पाठ्यक्रम में सर्वाधिक सीजीपीए लाने वालीं शिवानी शर्मा को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।