अलीगढ़
बृजभूमि एक्सप्रेसवे प्रा. लि. (कल्पतरु प्रोजेक्ट्स) की टीम ने 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता
अलीगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-509 पर स्थित विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया
बृजभूमि एक्सप्रेसवे प्रा. लि. (कल्पतरु प्रोजेक्ट्स) की टीम ने 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत मदारक टोल प्लाजा, अलीगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-509 पर स्थित विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया, जिसमें यमराज की भूमिका के माध्यम से सड़क सुरक्षा उपकरणों के महत्व को बताया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संजय वर्मा (परियोजना निदेशक, NHAI) और श्री विनय वर्मा (परियोजना निदेशक, बृजभूमि एक्सप्रेसवे) समेत अन्य इंजीनियर भी मौजूद थे। श्री संजय वर्मा और श्री विनय वर्मा ने नुक्कड़ नाटक को सड़क सुरक्षा जागरूकता का प्रभावी तरीका बताया, जो सड़क उपयोगकर्ताओं में जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।