ब्लेड से हाथ काटा। खून से दीवार पर लिखा, मुझे माफ कर दो ये खून है
मां-बाप पंजाब में थे. उन्हें पुलिस ने सूचना दी, मंगलवार को वह अलीगढ़ आएंगे

एक किशोरी ने प्रेम प्रसंग में असफल होने के बाद आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। किशाेरी अभी 11वीं कक्षा में पढ़ती थी मैं बहुत परेशान हूं। मेरा उस युवक से प्रेम प्रसंग है। सबको पता चल गया है। अब में जीना नहीं चाहती। 11वीं की छात्रा ने ये बात अपने छोटे भाई-बहन को बताई। रात को सभी सो गए तो एक सुसाइड नोट लिखा। ब्लेड से हाथ काटा। खून से दीवार पर लिखा, मुझे माफ कर दो ये खून है। इसके बाद दुपट्टा से फंदा लगाकर गाटर से लटक गई।
सुबह छोटे भाई-बहन चीख निकल पड़ी। मां-बाप पंजाब में थे। उन्हें पुलिस ने सूचना दी। मंगलवार को वह अलीगढ़ आएंगे। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान कई साल से गंगीरी चौराहे पर मकान बनाकर रह रहे हैं। पड़ोसी गांव का एक युवक उनके मकान के सामने मोबाइल की दुकान करता है। आरोप है कि छात्रा का उससे प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने अपने ही पड़ोसी गांव के एक मित्र के यहां किशोरी को बुलाया था। किशोरी घर से चोरी छिपे उससे मिलने चली गई थी। जहां से वह देर रात लौटी। स्वजन को पता चलने पर वह परेशान रहने लगी। रविवार रात उसने अपने भाई-बहन को गुरुवार की घटना से अवगत कराकर प्रेम संबंध के बारे में बताया। करीब दस बजे किशोरी ने छोटे भाई-बहन से कहा कि, आप सो जाओ, मैं अपने कमरे में सोने जा रही हूं। उसके बाद दोनों छोटे भाई-बहन सो गए। इसके बाद सोमवार सुबह आठ बजे उसके छोटे भाई-बहन ने उठकर देखा तो वह फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसएचओ सुमित गोस्वामी ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। किशोरी के मां-बाप के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवती को प्रेमी ने डांटा था किशोरी के भाई ने बताया कि पंजाब से पिता ने दादी की पेंशन से निकले रुपये प्रेमी युवक के खाते में डाल दिए थे, जिन्हें शनिवार शाम युवक देने आया था। उसने बहन को डांट दिया था।