अलीगढ़ महानगर के रामलीला मैदान से वाहन रेली एवं पदयात्रा निकालकर

समस्त व्यापार मंडल एवं औधोगिक संगठन अलीगढ़ द्वारा आज अलीगढ़ महानगर के रामलीला मैदान से वाहन रेली एवं पदयात्रा निकालकर (कल )28/4/25 को सम्पूर्ण अलीगढ़ वंद रखने का आव्हान किया गया। प्रदीप गंगा , सतीश माहेश्वादरी , मनीष वूल, हरिकिशन अग्रवाल, अनुराग गुप्ता,मुकुल मित्तल आदि के नेतृत्व में विगत 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले में 28 लोगों की निर्दोष सेलानिओ की निर्मम हत्या पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादीयों के विरुद्ध चेतावनी स्वरूप कल सोमवार को अलीगढ़ वंद किया जाएगा। तथा प्रातः ११ वजे एक आक्रोश सभा तांगा स्टैंड रेलवे रोड पर आहूत कि जाएगी
सभी दुकानदारों से वाहन रेली के माध्यम से अपील की गई कि वह कल सभी अपनी अपनी दुकान में बंद रखें भारत सरकार के हाथों को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दुकान बंद रखकर अवश्य दें। प्रदीप गंगा ने कहा की पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद अव सहनशीलता की परिधि से बाहर हो चुका अव आर पार की लड़ाई होनी चाहिए भारत के प्रधानमंत्री को अव वगैर रूके पाकिस्तान जेसे शब्द को जड़ से मिटा देना चाहिए। सम्पूर्ण भारतीय सरकार के साथ खड़े हैं।
वाहन रैली में हरिकिशन अग्रवाल, मनीष वूल,मानव महाजन, अनुराग गुप्ता, विशाल भगत,हरिकिशन वाष्र्णेय,योगेश सरकार, मुकुल मित्तल, हेमंत गर्ग, कौशल सिंह, संगीता वार्ष्णेय,नईम भाई, योगेश सरकार, राकेश लीडर, संजीव अग्रवाल,विनय गुप्ता, जयगोपाल वींआईपी,दुर्वेश वाष्र्णेय,मोनू अग्रवाल, राजेश गर्ग, कुलदीप सिंह टीटू, विनोद माहौर,आदि सैकड़ों की वढी तादाद में व्यापारियों ने पाकिस्तान के विरोध में रोष प्रकट किया।