संपत्ति को लेकर महिला ने अपने पति को भाइयों के साथ मिलकर मारा पीटा, बचने के लिए पति आया आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था के कार्यालय पर
महिला और उसके भाइयों ने संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ 1076 पर फर्जी शिकायत करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

हाथरस। जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्था आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था जो कि दिन पर दिन ऊंचाइयों को छू रही है। जिसका जिला कार्यालय जनपद के कस्बा सादाबाद के बरी वाला मौहल्ला कूपा गली में स्थित है। आपको अवगत करा दे कि मोहल्ले के ही एक पति पत्नी पवन कुमार उर्फ बीनू व अरुणा देवी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें महिला ने अपने भाई पुष्पेंद्र निवासी पचोकरा को बुलाकर पति के साथ जमकर मारपीट कर दी थी। पति उक्त महिला एव उसके भाई से बचने के लिए संस्था के कार्यालय पर आ गया।शोर सुनकर आसपास के लोगों के साथ संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने दोनों को समझा बुझाकर विवाद शांत करा दिया। जिसके बाद महिला ने संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा के खिलाफ महिला हेल्प लाइन 1076 पर कॉल करके झूठी शिकायत करते हुए मारपीट का आरोप लगा दिया। वही उक्त महिला ने जिला कार्यालय पर आकर बतमीजी करते हुए अभद्र भाषा को उपयोग किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा को थाने से सूचना आने से मामले की जानकारी हुईं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने थाना सादाबाद प्रभारी से मुलाकात कर मामले की सच्चाई से अवगत कराया।