अलीगढ़

अलीगढ़ में हर्ष उद्यान रिसोर्ट में हुआ इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड सीजन 8 का भव्य आयोजन

कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे पोसाको के साथ दिखाई अपनी प्रतिभा

अलीगढ़ में हर्ष उद्यान रिजॉर्ट में हुआ इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड सीजन 8 का भव्य आयोजन
अभिनेत्री संगीता बिजलानी इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रही।
द न्यू प्रिंस होटल प्रेजेंट इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड एवं किड्स रनवे शो का आयोजन हर्ष उद्यान रिजॉर्ट ला शैफ रेस्टोरेंट में आयोजन हुआ इस शो को ऑर्गेनाइज्ड किया ली डिवाइन कंपनी एंड ए स म्यूजिक रिकॉर्ड्स ने
पूनम कौशिक श्रुति सरल अंकित शर्मा सिमरन नगर ने इस शो को सफल बनाने में सबसे बड़ा हाथ रहा है गोविंद सिंह रावत ला शैफ रेस्टोरेंट से हष ध्यान रिजॉर्ट प्रिंस गोयल ,संदीप धाकड़ प्रवेश मोहित गोला फोटोग्राफर शोएब इस कार्यक्रम को करने का जो उद्देश्य था वह जितने भी व्यवसाय हैं उनको संगीता बिजलानी द्वारा सम्मानित किया गया वह छोटे बच्चों ने मंच पर रंग-बिरंगे पोशाक में अपनी प्रतिभाओं को दर्शाया । बच्चों का मेकअप आई के अकादमी द्वारा किया गया


सेलिब्रिटी संगीता बिजलानी ने सभी बच्चों को वह सभी बिजनेसमैनों को अपने हाथ से सम्मान किया।
आर्किटेक्चर कोप्पल खंडेलवाल को बेस्ट आर्किटेक्चर का बेस्ट कंपनी को सम्मानित किया गया।
शो में स्पेशल गेस्ट चीफ गेस्ट जो रहे प्रिंस गोयल आगरा से कुलदीप आर्य जी हर्ष उध्यान गोविंद सिंह रावत जी गर्वित आर्य जी अलीगढ़ से निक्की चंद्रिका जी डॉ लक्ष्मी अनुराग जी अनुज यादव ,जीशान वसीम ,मिलन वार्ष्णेय गुप्ता पाली ट्यूब , ख्यालीराम मिठाई वाले मामू भांजा
पूनम कौशिक व श्रुति सरल अंकित शर्मा ने सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इन सभी का बहुत बड़ा योगदान रहा

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!