अलीगढ़

भारतीय संस्कृति का गौरव है प्रभु श्री राम मंदिर ममता सिंह

महिला शक्ति ग्रुप अलीगढ़ ने ममता सिंह के नेतृत्व एवं मधुरानी जादौन के संयोजन में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नौरंगाबाद स्थित शिव मंदिर में भजन एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया

महिला शक्ति ग्रुप अलीगढ़ ने ममता सिंह के नेतृत्व एवं मधुरानी जादौन के संयोजन में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नौरंगाबाद स्थित शिव मंदिर में भजन एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया और दीपोत्सव मनाया।


ममता सिंह ने कहा कि राम मंदिर की वर्षगांठ प्रत्येक भारतीय संस्कृति का गौरव एवं ऐतिहासिक पल होने के साथ सनातन धर्म की आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है।सुगंधि वार्ष्णेय ने कहा हमें गर्व है अपने सनातनी होने पर। मधु रानी जादौन ने कहा कि सभी को प्रभु राम जी के आदर्शों का पालन करना चाहिए। मधुरानी जादौन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हम सभी इसी प्रकार धूमधाम से वर्षगांठ मनाएंगे। सभी बहनों ने उत्साह से दीप प्रज्वलित किए और दीपों से श्री राम लिख कर मंदिर को सजाया। कृष्णा सिंह,मंजू शर्मा,अर्चना वार्ष्णेय,पूजा,राधा, सोनी, यशी,सुशीला शर्मा जी,भारती गौतम, पूनम चौहान, प्रीति गुप्ता, पूजा सेंगर, अनीता ठाकुर, ज्योति शर्मा,मिनी रानी, लता राघव, गरिमा राघव,अनामिका सिंह उपस्थित रहीं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!