मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में अध्यापन कार्य के लिए 26 जून तक करें आवेदन
अलीगढ़- जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ” मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना” के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं-सिविल सर्विसेज, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0-सी0डी0एस0, रेलवे, बैंकिंग, यू0पी0एस0सी, एस0एस0सी, बी0एड, टी0ई0टी0 व अन्य भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षाओ मे सम्मिलित होने वाले निर्बल आय वर्ग के छात्रो को निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए शासन द्वारा निर्धारित एक निश्चित मानदेय पर विश्वविधालय, उच्च शिक्षण संस्थाओं, कोचिंग संस्थानों मे कार्यरत अनुभवी विषय विशेषज्ञ अथवा अन्य प्रशिक्षित विद्वतजन की सेवायें लिये जाने के लिए इम्पैनलमेन्ट किया जाना है, जिसके लिये इच्छुक फैक्ल्टी के बायोडाटा की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि अपनी सेवाये देने के लिये अनुभवी व वरिष्ठ फैकल्टी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर किसी भी कार्य दिवस मे जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन से प्राप्त किया जा सकता है। अपना आवेदन पत्र भर कर 26 जून 2023 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी अलीगढ के विभागीय ई0मेल dswaligarh@dirsamajkalyan.in पर उपलब्ध करा सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन केवल ई0मेल अथवा पंजीकृत डाक से ही स्वीकार किये जायेगे ।