अलीगढ़

अगर मुख्यमंत्री महोदय से नहीं मिलने दिया गया तो परिवार के साथ आत्मदाह करूंगी -आरती देवी

पीड़िता आरती देवी ने कहा है की 28 अगस्त 2024 को खैर विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय आदित्यनाथ

अगर मुख्यमंत्री महोदय से नहीं मिलने दिया गया तो परिवार के साथ आत्मदाह करूंगी -आरती देवी
पीड़िता आरती देवी ने कहा है की 28 अगस्त 2024 को खैर विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय आदित्यनाथ योगी आ रहे हैं उनसे मिलकर अपनी पीड़ा सुन कर भूमाफियाओं के खिलाफ कठोरता करवाई की मांग करूंगी आरती देवी पत्नी मनोज चौधरी निवासी रामबाग कॉलोनी अलीगढ़ ने सन 2008 में एक 300 वर्ग गज का प्लॉट ग्राम असदपुर क्याम बिजली घर के पीछे तहसील कोल जनपद अलीगढ़ में खरीदा था जिसका गाटा संख्या 183 है जिन डीलरों ने यह प्लॉट मुझे दिलवाया था उसमें छर्रा विधानसभा के वर्तमान विधायक ठाकुर रविंद्र पाल सिंह के छोटे भाई हेवेंद्र पाल सिंह फौजी एवं मुकेश जादौन निवासी महुआ खेड़ा एवं राजू पंडित निवासी नौरंगाबाद ने दिलवाया था लेकिन पैसा पूरा छर्रा विधायक के छोटे भाई हेवेद्र पाल फौजी जी ने लिया था अब इनके द्वारा लगभग 8 महीने पहले मेरे प्लॉट पर भूमाफियाओं से मिलकर 200 वर्ग गज पर कब्जा कर दिया जिसकी शिकायत मैंने जिला अधिकारी महोदय एसएसपी महोदय एसडीएम कोल हल्का लेखपाल तहसीलदार थाना अध्यक्ष महुआ खेड़ा सभी से लिखित में शिकायत की लेकिन आज तक भूमाफियाओं के खिलाफ इन अधिकारियों ने कोई भी कठोरता कार्रवाई नहीं की हार कर परेशान होकर भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी के राष्ट्रीय कार्यालय पर पहुंचकर उनसे मदद की गुहार लगाई राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने भरोसा दिलाया है कि आपको निश्चित ही न्याय दिलाएंगे परेशान होने की जरूरत नहीं है सुनील चौधरी ने कहा है कि जनपद अलीगढ़ में भूमाफियाओं का गैंग सक्रिय है लगभग 15 दिन पहले भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनर तले भूमाफियाओं के खिलाफ कमिश्नरी पर अनिश्चितकालीन धरना दिया गया था जिसमें गांव चिलकोरा की सरकारी संपत्ति पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है उसके बारे में भी गूंगे बहरे अधिकारियों को जागने का काम भारतीय किसान यूनियन सुनील के द्वारा किया गया था लेकिन एसडीएम कोल के द्वारा भरोसा दिलाया गया था कि शीघ्र ही सरकारी संपत्ति को भूमाफियाओं से मुक्त कर दिया जाएगा लेकिन आज तक कोई भी कार्य नहीं किया गया
अगर आरती देवी के प्लाट को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त नहीं कराया गया एवं खैर में 28 तारीख को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय से मिलने कल सुबह11बजे राट्रीय कार्यालय गांव सुखरावली से जाएगें नहीं मिलने दिया गया तो भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाधिकारी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और पुतला दहन करेंगे
इसी मौके पर भारतीय किसान यूनियन सुनील के युवा जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र बघेल ने कहा है की भूमाफियाओं की अधिकारियों से सांठ गांठ है इसलिए अलीगढ़ में भूमाफियाओं का गैंग सक्रिय है अगर आरती देवी को न्याय नहीं मिला तो हम लोग सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे और पीड़िता को हर संभव न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे
इस मौके पर आरती देवी उनके पति मनोज चौधरी उनकी सास सिंगारी देवी उनके ससुर विजयपाल सिंह शिवकुमार सिंह जो नेत्रहीन और विकलांग हैं उनके मासूम बच्चे करिश्मा अनमोल यश चौधरी रवि बघेल मंडल महासचिव मंडल अलीगढ़ विनोद चौधरी प्रदेश सचिव जिला अध्यक्ष किशन सिंह लोधी प्रदीप चौधरी जिला सचिव मनोज शर्मा जिला उपाध्यक्ष विनोद चौधरी जिला संगठन मंत्री ललित सैनी जिला सचिव राहुल गौतम तमाम किसान मौजूद रहे
सुनील चौधरी
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन सुनील

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!