अखिल भारतीय करणी सेना महिला शक्ति एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना अलीगढ़ के तत्वाधान में हरियाली तीज के पावन अवसर पर तीज महोत्सव का आयोजन
31 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ममता सिंह ने अपने आवास पर एक बैठक में बताया

अखिल भारतीय करणी सेना महिला शक्ति एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना अलीगढ़ के तत्वाधान में हरियाली तीज के पावन अवसर पर तीज महोत्सव का आयोजन सासनी गेट स्थित एक होटल में 31 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ममता सिंह ने अपने आवास पर एक बैठक में बताया कि तीज कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष बहुत ही उल्लास से सभी बहनें मनाती हैं।इस वर्ष के आयोजन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंहजी, विशिष्ट अतिथि शहर विधायिका श्रीमती मुक्ता संजीव राजा जी, अतिथि ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा सुश्री मधुलिका राघव जी, वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती सोनू सिंह जी, हिंदुत्व के लिए निडरता से आवाज उठाने वाली नोएडा की अत्यंत लोकप्रिय एडवोकेट श्रीमती प्रिया चौहान जी, एवं दिल्ली की लोकप्रिय एडवोकेट नीतू चौहान जी की शानदार उपस्थिति रहेगी। बैठक में सुगंधि वार्ष्णेय, पूजा सेंगर, भारती गौतम, प्रीति गुप्ता, मधु रानी जादौन, नेहा तोमर, गरिमा राघव, वर्षा वार्ष्णेय, अनीता ठाकुर, पूनम चौहान उपस्थित रहीं