अलीगढ़

गोगाजी  जाहरवीर जी के जन्मोत्सव पर मांगा  बाबा का आशीर्वाद 

अलीगढ़ पर बाबा गोगा जाहरवीर जी का जन्मोत्सव विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

गोगाजी  जाहरवीर जी के जन्मोत्सव पर मांगा  बाबा का आशीर्वाद  जाहरवीर बाबा गोगा जी महाराज मंदिर गोगा जी धाम , माधव रोड, निकट राठौर बगीची , महेंद्र नगर , अलीगढ़ पर बाबा गोगा जाहरवीर जी का जन्मोत्सव विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।गोगाजी धाम के मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस अवसर पर  प्रातः 8 बजे भक्तो द्वारा  गोगा जी महाराज का भ्रमण का कार्यक्रम रहा । भ्रमण कार्यक्रम  गोगा जाहरवीर मंदिर से प्रारंभ होकर कालीमाता मंदिर , महेंद्र नगर रोड होते हुए गोगा जी धाम पर संपन्न हुआ । प्रातः 9 बजे बाबा जाहरवीर जी का दुग्धाभिषेक गौमाता के दुग्ध , दही, शहद, गंगाजल एवं इत्रादि से मंत्रोच्चार के मध्य हुआ । गद्दी संचालक विकास माधव एवं विजेता गुप्ता ने बाबा जाहरवीर का सर्वप्रथम दुग्धाभिषेक किया ।कई भक्तों ने बाबा जाहरवीर जो को पोशाक चढ़ाई । प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुए हवन कार्यक्रम में आहुति के रूप में गोला चढ़ाकर अपने अपने परिवार एवं  जगत की खुशहाली की कामना भक्तों द्वारा की गई । गोला चढ़ाने का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा ।भव्य फूल बंगला के मध्य  बाबा जाहरवीर ने जब भक्तों को दर्शन दिए तो भक्त भाव विह्वल हो उठे । श्रद्धालु बाबा जाहरवीर की भक्ति मे सराबोर हो गए । भक्ति, संगीत और नृत्य की त्रिवेणी मे भक्त डुबकी लगाते रहे । जमकर नृत्य हुआ । नीले घोड़े पर सवार होकर बाबा जाहरवीर जी ने साक्षात प्रकट होकर भक्तों को दर्शन दिये । इस अवसर पर बाबा जाहरवीर की महा आरती भी हुई इस अवसर पर बाबा जाहरवीर की गद्दी के संचालक विकास माधव, श्रीमती मनोरमा देवी, गणेश सिद्ध पीठ के महंत आचार्य विनय नाथ,  विजेता गुप्ता,  विकास गुप्ता बालाजी, डा विनोद भारद्वाज, विशेषता वार्ष्णेय, रवि गुप्ता विआ, अनुज वार्ष्णेय,  शिवकुमार वार्ष्णेय मॉडर्न, ज्ञान प्रकाश वार्ष्णेय,  भुवनेश वार्ष्णेय, अभिनव गुप्ता, विवेक शंकर वार्ष्णेय, राहुल अग्रवाल, अमित प्रकाश गुप्ता, दिनेश चंद्र वार्ष्णेय, संजय वार्ष्णेय देहली, पुनीत मित्तल, राजेश पर्ल, सुमित हाथरस, नवरतन, डा के पी यादव,  शशांक वार्ष्णेय, डा अनुज बंसल,  विनय वार्ष्णेय, महेश चंद्र वार्ष्णेय, अंकित गर्ग, राहुल अग्रवाल, घनेंद्र वार्ष्णेय, राजू  यादव,  राकेश कुमार,  राजकिशोर, रामसेवक, संगीता यादव, अखिल वार्ष्णेय हाथरस , परमेन्द्र गुप्ता पलवल, अभिषेक वार्ष्णेय,  मनोज अग्रवाल दिल्ली,  सी पी शर्मा,  प्रवीण वार्ष्णेय , मनीष वार्ष्णेय भालू, राहुल अग्रवाल, अमित प्रकाश वार्ष्णेय, अमित सहसमानिया,  विराट गुप्ता, विराज गुप्ता, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, राजू यादव, राकेश कुमार, प्रवीण वार्ष्णेय, नकुल वार्ष्णेय,  नवीन माहेश्वरी, हर्ष शर्मा, संजय किराना, श्लोक वार्ष्णेय, हर्ष वार्ष्णेय, दक्ष वार्ष्णेय, ठाकुर तरुण सिंह, मुकेश महेश्वरी, मयंक वार्ष्णेय, राजकुमार वार्ष्णेय, उत्कर्ष विज्ञापनजी, हर्ष गौड़, गौरव वशिष्ठ, डा कृपाल सिंह यादव, कृष्ण गोपाल, आशुतोष चौबे, राजीव उपाध्याय, शेखर वार्ष्णेय भट्टा, बाँके बिहारी खंडेलवाल, राजकुमार बिजली वाले, हिमांशु वार्ष्णेय, अनुज प्रकाश गुप्ता, राजेश यादव, सत्य पाल सिंह, राकेश गुप्ता, भुवनेन्द्र शर्मा, अर्जुन सोनी, शुभम सक्सेना, मनोज यादव लल्ला, वेद प्रकाश शर्मा, अनुराग वार्ष्णेय बंटी,  चमन गुप्ता, करन  वार्ष्णेय दिल्ली , रोहित वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय रुचि, स्वेताँक बबलू , सुमित वार्ष्णेय इंफ़्रा, सविता  गुप्ता, सुगम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!