अलीगढ़
अलीगढ की प्रथम महिला देहदानी राधा देवी की पुण्य स्मृति में गौ पूजा के बाद हुआ भंडारा
गौशाला के गौसेवकों को चाय , पापे , बिस्किट बाँट कर गौसेवकों का आभार जताया ।
दधीचि के समान मानव कल्याण के लिए अपने शरीर का दान करने वाली देहदानी, सेवा और त्याग की प्रतिमूर्ति, ममतामयी और करुणामयी देहदानी स्वर्गीय श्रीमती राधा देवी जी को आज सम्पूर्ण समाज कृतज्ञ भाव से स्मरण करता है ।देहदानी राधादेवी की चतुर्थ पुण्य स्मृति में चल रहे कार्यकर्मों की श्रंखला में वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम मित्र जी के सानिध्य में अखिल भारतीय मित्र संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आज प्रातः 9 बजे नगला मसानी स्थित गौशाला पहुंचकर गौमाता की पूजा की एवम भोग स्वरूप आटे की रोटियां गौमाता को खिलाई । गौशाला के गौसेवकों को चाय , पापे , बिस्किट बाँट कर गौसेवकों का आभार जताया ।
दोपहर 3 बजे से अखिल भारतीय मित्र संगठन के बजरंग मार्केट अचल ताल स्थित जिला कार्यालय पर सारथी अन्न रथ के माध्यम से सब्जी पूड़ी का भंडारा वितरित कराया गया । इस अवसर पर राजाराम मित्र के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर कार्यवाह रतन जी , संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , जनप्रिय संस्था के जनक अटल कुमार वार्ष्णेय , नितिन वार्ष्णेय बंदूक वाले , विपिन राजाजी , रंजन वार्ष्णेय आधुनिक , सारथी अन्न रथ के अभिनव वार्ष्णेय , कल्प वार्ष्णेय , तनिष्क वार्ष्णेय , प्रांजुल वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय , लव वार्ष्णेय , श्रीमती उमा वार्ष्णेय , सरिता वार्ष्णेय , ममता गुप्ता , वंदना वार्ष्णेय , दीपिका वार्ष्णेय , अंजना वार्ष्णेय का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।