डीईओ ने यूपीपीएससी में 5वीं रैंक हासिल कर जिले का बढ़ाया मान
यूपीपीएससी में 4 अटेंडेंट और 3 इंटरव्यू के साथ वर्ष 2023 में प्रदेश में पांचवी रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया
अलीगढ़ जिले के सहायक सेवा योजना अधिकारी मनोज कुमार भारती ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुँच कर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। आपने संघलोक सेवा आयोग की वर्ष 2021 की परीक्षा में साक्षात्कार भी दिया है।मूल रूप से यूपी के जिला बहराइच निवासी, वर्तमान में जिले में सहायक सेवा योजना अधिकारी मनोज कुमार भारती ने प्रारंभिक शिक्षा हिंदी माध्यम से आरंभ कर मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की शिक्षा ग्रहण की है। सिविल सेवा की तैयारी दिल्ली में रहकर की। यूपीपीएससी में 4 अटेंडेंट और 3 इंटरव्यू के साथ वर्ष 2023 में प्रदेश में पांचवी रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता मीना कुमारी, पिता राजकुमार भारती और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से ही यह सब सम्भव हो सका। उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी में लगे युवाओं से कहा है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। यदि आप सही दिशा में मेहनत कर रहे हैं, तो सफ़लता अवश्य कदम चूमेगी मनोज कुमार भारती वर्तमान में जिला अलीगढ़ में एडीईओ के पद और रहते हुए स्किल डेवलोपमेन्ट और रोजगार सृजन की दिशा में कार्य कर रहे हैं। आगे वह समाज के पिछड़े वर्ग की समस्याओं को समझकर उनकी बेहतरी के लिए कार्य करते हुए उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास करेंगे। युवा होने के नाते युवाओं की समस्याओं को अच्छे से समझता हूं, इसलिए अपने स्तर पर सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए कार्य करूँगा।
डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने किया सम्मानित