जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की चल रही कमीशनिंग, सैटिंग कार्य का किया निरीक्षण
हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट
हाथरस । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत 16-हाथरस (अ०जा०) के मतदान सात मई के दृष्टिगत जनपद की तीनों विधानसभावार एमजी पॉलिटेक्निक में ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की चल रही कमीशनिंग/सैटिंग कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने निरीक्षण कर यथास्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैलेट यूनिट में बैलेट नमूना लगाये जाने हेतु तैनात कर्मचारियों से बैलेट नमूना लगवाकर देखा। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कमीशनिंग, सैटिंग कार्य हेतु विधानसभावार तैनात इंजीनियर्स को कार्य समाप्ति के उपरांत सिंबल लोडिंग डिवाईस को संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराने एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी को सिंबल लोडिंग डिवाईस को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की चल रही कमीशनिंग, सैटिंग कार्य हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। लापरवाही पाये जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन तृतीय चरण के अन्तर्गत सात मई को 16-हाथरस (अ०जा०) का मतदान होना निर्धारित है। जनपद-हाथरस की 3 विधानसभा क्रमशः 78-हाथरस (अ०जा०), 79-सादाबाद एवं 80-सिकन्दराराऊ निर्वाचन क्षेत्र की ई०वी०एम०/वी०वी०पैट के द्वितीय रैण्डमाईजेशन के उपरान्त मशीनों की कमीशनिंग, सैटिंग एमजी पॉलिटेक्निक, आगरा रोड, पर आज प्रातः आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न करायी जायगी। इसके अतिरिक्त जनपद अलीगढ़ की 2 विधानसभा 74-छर्रा एवं 77-इगलास (अ०जा०) निर्वाचन क्षेत्र ईवीएम, वीवीपैट के द्वितीय रैण्डमाईजेशन के उपरान्त मशीनों की कमीशनिंग, सैटिंग धनीपुर मण्डी, अलीगढ़ पर आज प्रात नो बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न करायी जायेगी।