अध्यापकों की कमी के कारण प्रधानाचार्य अपने कामों को छोड़कर ले रही है बच्चों की क्लास।
नागपाल शर्मा की रिपोर्ट।
(राजगढ़अलवर):-अलवर जिले के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेटा अलवर में गणित एवं विज्ञान विषय के अध्यापकों की कमी के चलते विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता गौड़ खुद इन विषयों को पढ़ा रही हैं। यह विद्यालय अभी गत वर्ष ही उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुआ हैं।
और श्रीमती संगीता गौड़ ने यहां प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया हैं। एक वर्ष से यहां गणित और विज्ञान विषय के अध्यापक उपलब्ध नही हैं। इस वजह से श्रीमती गौड़ अपने व्यस्त समय मे से समय निकाल कर बारी बारी से ये दोनों विषयों को पढ़ा रही हैं। जिस से विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई रुकावट न हो।
श्रीमती गौड़ को जब भी समय मिलता हैं। वो बच्चों की कक्षा में जाकर पढ़ाई से संबंधित कुछ न कुछ जानकारी देती रहती हैं।श्रीमती गौड़ का मानना हैं कि अध्यापकों की कमी के कारण इन बच्चों का बोर्ड परीक्षा परिणाम खराब नही होना चाहिए।