अलीगढ़

अलीगढ़ मे लजीज व्यंजन का आनंद लीजिए ‘द मैलौ कैफे’ मे, सोमवार को नए रूप में हुआ उद्घाटन

अलीगढ़ मे सोमवार को रामघाट रोड स्थित स्वर्ण जयंती नगर में द मैलौ कैफे का नए रूप में आकर्षित साज सज्जा के साथ पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन एवं कस्तूरी देवी जैन ने संयुक्त रूप से फीता खोलकर उद्घाटन किया

अलीगढ़ मे सोमवार को रामघाट रोड स्थित स्वर्ण जयंती नगर में द मैलौ कैफे का नए रूप में आकर्षित साज सज्जा के साथ पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन एवं कस्तूरी देवी जैन ने संयुक्त रूप से फीता खोलकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए यह कैफे काफी हद तक फायदेमंद साबित होगा। वह यहांं अपने मित्र एवं फैमिली के साथ अच्छे से समय व्यतीत करने के साथ ही अपने पसंदीदा स्नैक्स एवं सॉफ्ट और हॉट ड्रिंक्स , स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकेंगे। उन्‍हाेंने कैफ़े की सजा-सज्जा एवं खाने की गुणवत्ता की तारीफ़ की और द मैलौ कैफे के प्रोपराइटर संयम जैन को नये कैफे के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दी।
कैफे प्रोपराइटर संयम जैन ने कहा कि कैफ़े का मेन्यू प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यहांं उत्तम गुणवत्तापूर्ण विभिन्न प्रकार की सेंडविच, बड़ा पाव,मखनी पनीर बर्गर ,तंदूरी चाय स्नैक्स, मोमोज एवं सॉफ्ट ड्रिंक्स के साथ ही सामान्य मूल्य पर उत्तम शाकाहारी भोजन उपलब्ध होगा। हमारी प्राथमिकता सदैव उत्तम व्यंजन एवं सेवाएं प्रदान करना है। इस दौरान राजीव जैन, संजय जैन,प्रद्युम्न कुमार जैन,मनोज जैन,इंद्र कुमार जैन,दीपेंद्र जैन ,सत्यम जैन, इंद्रा जैन,ममता जैन,अनीता जैन,नीलम जैन,सुनीता जैन, बीना जैन,पूर्वी जैन ,डॉली जैन,आदि मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!