उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा 13 से 22 फरवरी तक आयोजित हांेगी परीक्षाएं
डीएम ने बैठक कर समुचित प्रबंध एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
अलीगढ़ 23 जनवरी 2024 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा उपलब्ध दिये गये दिशा-निर्देशों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें आगामी 13 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक परीक्षाएं कराईं जानी है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित मदरसे में 2281 छात्र-छात्राओं हैं। समिति द्वारा 8 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है जिसमें 2 अनुदानित एवं 6 गैर अनुदानित मदरसे सम्मिलित है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मदरसे की परीक्षाएं नकल विहीन एवं सफलतापूर्वक कराये जाने के संबंध में उपस्थित पुलिस क्षेत्र अधिकारी को परीक्षा केन्द्रों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नामित सदस्यों एवं मदरसे के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि वह समन्वय स्थापित कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को अवगत कराएं ताकि परीक्षाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया जा सके।