कृषि
किसान भाइयों को काफी समय से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है
पीएम किसान पोर्टल पर किसानों को 17वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 तक बढ़ा दी गई

किसान भाइयों को काफी समय से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है. जोकि जल्द ही खत्म हो सकता है. यह किस्त जून-जुलाई 2024 में किसानों के बैंक खातों में आने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से 17वीं किस्त जारी करने की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है.पीएम किसान पोर्टल पर किसानों को 17वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 तक बढ़ा दी गई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 17वीं किस्त 1 जून 2024 को जारी होने की उम्मीद है.योजना के जरिए हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
ये मदद किसानों को तीन किस्तों में मिलती है.ये हैं जरूरी काम पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए किसान भाई ई-केवाईसी जरूर करा लें. ई-केवाईसी ना कराने से उन्हें काफी दिक्कत हो सकती है और वह योजना के लाभ से भी वंचित रह सकते हैंअगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द से जल्द करवा लें. यदि आप पीएम किसान पोर्टल या आपके नजदीकी CSC पर ई-केवाईसी करवा सकते हैं.योजना से जुड़ी डिटेल्स पाने के लिए किसान भाई पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा किसान भाई पीएम किसान हेल्पलाइन 1800-115-546 पर सम्पर्क कर सकते हैं.योजना से जुड़ी डिटेल्स पाने के लिए किसान भाई पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा किसान भाई पीएम किसान हेल्पलाइन 1800-115-546 पर सम्पर्क कर सकते हैं.