खाली प्लॉट की चार दीवारी ना करना पड़ेगा अब भारी-
नगर निगम बनाएगा सार्वजनिक पार्क-महापौर और नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था की हकीकत देख जताई सख्त नाराजगी

खाली प्लॉट स्वामियों को 5 दिन की महापौर और नगर आयुक्त ने चार दीवार करने की दी मोहल्लतमहापौर और नगर आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों को वितरित की ड्रेस-वार्ड 30 व 14 में ख़राब सफ़ाई का हाल देख महापौर नगर आयुक्त ने जताई नाराज़गीसुखमा प्रोजेक्ट हैड रितेश कपूर को सुधार की अंतिम चेतावनी- महापौर और नगर आयुक्त को निरीक्षण में दिखाई दी गंदगी, नालियां ओवरफ्लो मिली, सुखमा कंपनी के सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले, नाले में फ्लोटिंग मिलाउत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अलीगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में नगर निगम अलीगढ़ द्वारा “स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़” अभियान को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को महापौर प्रशांत सिंघल एवं नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा वार्ड 30 (सुरक्षा बिहार, जीटी रोड क्षेत्र) एवं वार्ड 14 का संयुक्त निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में भारी गंदगी, नालियों का ओवरफ्लो, नाले में फ्लोटिंग कचरा, गोबर एवं सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति देखी गई, जिससे महापौर एवं नगर आयुक्त ने नाराजगी प्रकट की। विशेष रूप से निरीक्षण के दौरान 20 से अधिक खाली प्लॉट्स में कूड़े का अम्बार मिला। इस पर नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि 5 दिवस के भीतर प्लॉट स्वामी चारदीवारी नहीं कराते हैं, तो नगर निगम ऐसे प्लॉट्स पर “नगर निगम संपत्ति” का बोर्ड लगाकर उन्हें सार्वजनिक पार्क अथवा उपयोगी सामुदायिक स्थल में परिवर्तित करेगा।महापौर एवं नगर आयुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि पूरे सप्ताह चलने वाले विशेष अभियान में मुख्य मार्गों, नालों, सार्वजनिक स्थानों, और सभी खाली प्लॉट्स की व्यापक सफाई सुनिश्चित की जाए।दोनों वार्डों में सफाई व्यवस्था दोयम दर्जे की मिलने पर नगर आयुक्त ने सुखमा कंपनी के प्रोजेक्ट हेड रितेश कपूर को अंतिम चेतावनी देते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया साथ ही साथ नगर आयुक्त ने सुखमा कंपनी को सफाई उपकरण बढ़ाने के लिए भी कहा।महापौर और नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से सेंटर पॉइंट पर सफाईकर्मियों को नई ड्रेस भी वितरित की गई और उन्हें कार्य के प्रति अधिक जिम्मेदारी से जुड़ने का आह्वान किया गया।महापौर श्री प्रशांत सिंघल ने कहाजनता की अपेक्षाएं अब मात्र घोषणा नहीं, परिवर्तन की मांग हैं। मुख्यमंत्री जी ने जो चेतावनी दी है, उसे हम अवसर में बदलेंगे। जो सफाई नहीं करेगा, वह ठहरेगा नहीं। हमारा लक्ष्य सिर्फ स्वच्छता नहीं, बल्कि एक आदर्श शहर का निर्माण है।नगर आयुक्त श्री प्रेम प्रकाश मीणा ने कहानगर निगम अब सिर्फ सफाई के निर्देश नहीं देगा, सीधे कार्रवाई करेगा। चाहे वह प्लॉट स्वामी हो या सफाई व्यवस्था देखने वाली कंपनी। नगर निगम ने स्पष्ट कर दिया है—गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुखमा कंपनी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया गया है।निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद दिनेश जादौन एवं दिनेश भारद्वाज, स्टेनो देश दीपक मीडिया सहायक अहसान रब नाजिर संजय सक्सेना स्वच्छता निरीक्षक विजय असोल एवं सुखमा कंपनी के प्रोजेक्ट हेड रितेश कपूर डॉ तरुण, स्टेनो सतीश भी उपस्थित रहे।