अलीगढ़

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का होली मिलन समारोह हुआ संपन्न

होली मिलन समारोह में क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी सहित परिवार की महिलाएं रही उपस्थित

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897 अलीगढ़ के तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं नव संवत्सर आगमन स्वागत की उपलक्ष में यश रेजिडेंसी में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय श्योराज सिंह ने की जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य स्नातक एमएलसी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह एवं किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह ने दीप प्रज्वलन कर और भगवान राम तस्वीर पर माल्यार्पण कर कियासाबिह असर ने सरस्वती वंदना सुनाकर एवं गीत सुना कर देश भक्ति से लोगों को भारत माता की जय बोलने पर मजबूर कर दियाहास्य कवि दीपक दनादन ने हास्य कविताओं से लोगो को हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया और कहा एक नेता ने खाने में मांगा आचार्य हमने दिया एक बार उसने मांगा दूसरी बार तीसरी बार हमने कहा सरकार में आचार है भ्रष्टाचार नहीं

बालकवि वेद पस्तोर ने अपनी कविताओं के माध्यम से कहा
लिपट तिरंगा सैनिक लौटे कंधे पर धर्म लेना तुम
याद उन्हें करके आंखों में गंगाजल भर लेना तुम
तीन रंग पर जिसने अपना तन मन सब कुछ वार दिया
उनकी पाठ धुली को मस्तक पर धारण कर लेना तुम
ईशान देव ने कहा कि
हमको कोई कर ना समझे
हम हर जवाब तन कर देंगे
यदि वतन मांगेगा कुर्बानी तो
भगत सिंह बन कर देंगे
शिवम कुमार आजाद ने राष्ट्रनायक राणा सांगा पर कहा जिसमें ना बात देश की वह गान नहीं दो नफरत भरे संसद में से अब बयान नहीं दो राना प्रताप ने कहा कि
कर्म जिसकी साधना हर वक्त का रुख मोड़ देगा
हाथ की मिट्टी लकीरों में लकीरें जोड़ देगा
फूल डाली पर खिले या टूट कर बिखर कहीं भी
महकना आदत है उसकी महक अपनी छोड़ देगा
संतोष शर्मा ने कहा इसके तीन रंगों में हमारा खून शामिल है किसी के सामने मेरा तिरंगा झुक नहीं सकता
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर उनकी प्रशंसा कीसभी जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि होली मिलन समारोह पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन एक दूसरे से गिले-शिकवे दूर कर आपस में मन मिलाने का आयोजन हैइस अवसर पर दीपेंद्र सिंह जवा ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र सिंह हसायन ब्लाक प्रमुख डीपी सिंह अकराबाद ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह व लोधा ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र सिंह ललित राणा अजीत सिंह तोमर दीपेन्द्र सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए संसद में एक अनपढ़ सांसद द्वारा दिए गए बयान की घोर निंदा कीसमाजसेवी कमल प्रताप सिंह ने sc-st एक्ट के दुरुपयोग पर विचार व्यक्त किए और सभी को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार रहने को कहाकार्यक्रम मैं ड्रगिस्ट केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू, आलोक चौहान एवं सुनील सिंह को सम्मानित भी किया गया एवं राधा कृष्ण की झाकी पर फूलों की होली खेली गईकार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने किया तथा कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार कार्यक्रम संयोजक प्रमोद कुमार सिंह जी ने दीयामंडल अध्यक्ष भावना चौहान जिला अध्यक्ष वीरांगना मीरा जादौन जैकी ठाकुर अनुज प्रताप सिंह अश्वनी सिंह कविता राघव धीरू पहलवान , कौशल सिंह वीरेश प्रधान सुमित जादौन अखिलेश तोमर संदीप चौहानतनुज प्रधान मधु रानी ,स्नेह लता चौहान को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दीकार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ नरेश सिंह ,राजनरायन सिंह संतोष सिंह, डॉ राजेश चौहान,बरौली चेयरमैन मनोज सिंह विवेक चौहान उपेन्द्र सिंह दिनेश सिंह अनुज प्रताप सिंह अश्वनी सिंह बंटी जादौन मानवेन्द्र सिंह, डॉ भानु प्रताप सिंह श्रीपाल चौहान, लेखराज सिंह अरुण प्रताप सिंह गिरिराज सिंह यादव संदीप जादौन क सिंह मनोज कुमार सिंह विजेंद्र सिंह एमपी सिंहपंकज ठाकुर संजय सिंह राजकुमार सिंह मोंटी ठाकुर अंकित पहलवान निखिल ठाकुर रिंकू ठाकुर नरेंद्र सिंह अश्वनी सिंह मोंटी ठाकुर कुलदीप आर्य विजय कुमार सिंह निशा सिंह बबीता सिंह विकास राणा दीपक सिंह गुलेश तोमर सहित लगभग 500 से अधिक लोग उपस्थित रहे

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!