अलीगढ़

मा0 प्रभारी मंत्री ने जेएनएमसी एवं डीडीयू में हाथरस त्रासदी की पीड़िता को सांत्वना देकर प्रदान की सहायता राशि

पं0 दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती हाथरस त्रासदी में दुर्घटनाग्र्र्र्र्र्र्र्रस्त श्रद्धालुओं से मिलकर उनको एवं परिजनों को सांत्वना देकर 50 हजार रूपये सहायता राशि के चैक प्रदान किए

 प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और मा0 जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं पं0 दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती हाथरस त्रासदी में दुर्घटनाग्र्र्र्र्र्र्र्रस्त श्रद्धालुओं से मिलकर उनको एवं परिजनों को सांत्वना देकर 50 हजार रूपये सहायता राशि के चैक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पीडितों का ईलाज पूर्णतया निःशुल्क है, उन्होंने तीमारदारों से कहा कि पूरी तरह आश्वस्त होकर ही मरीज को घर ले जाएं। सरकार और प्रशासन संकट की इस घड़ी में पूरी तरह से आपके साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत चिकित्सकों और अधिकारियों को अवगत कराएं। जिलाधिकारी विशाख जी0 ने बताया कि हाथरस त्रासदी के बाद जिले में कुल 38 मृतक एवं 12 घायलों को लाया गया।घायलों में से 06 जेएनएमसी एवं 06 डीडीयू में भर्ती किए गये। जेएनएमसी से 04 मरीजों को एवं डीडीयू से 05 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। सीएमएस डीडीयू महेन्द्र कुमार माथुर ने बताया कि डीडीयू में रायबरेली की रामश्री देवी, फिरोजाबाद की सावित्री देवी, बदायूं के अमरपाल, कासगंज की विद्या देवी व मीनू देवी को समुचित उपचार के बाद एक-एक सप्ताह की दवा देकर डिस्चार्च कर दिया गया है, अब केवल अलीगढ़ डोरीनगर की शांती देवी का उपचार चल रहा है।इस अवसर पर मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, इमरजेंसी इंजार्च डा0 रोजमैरी समेत अन्य चिकित्सक व तीमारदार उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!