अलीगढ़

अलीगढ चिलकौरा मे सैकडो परिवार एक विशेष समुदाय के गरीब परिवारो को उजाडने के लिए

कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस के घर अपने बैनामे लेकर पहुंची और जनता ने मौके पर बुलाया और कहा कि बैनामा कराने के

अलीगढ चिलकौरा मे सैकडो परिवार एक विशेष समुदाय के गरीब परिवारो को उजाडने के लिए प्रशासन ने घरो पर लगाया निशान लगाया। जिसको लेकर गरीब जनता ने कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस के घर अपने बैनामे लेकर पहुंची और जनता ने मौके पर बुलाया और कहा कि बैनामा कराने के बाद भी हमे घर से बेघर किया जा रहा है। आगा युनुस ने कहा कि अगर बैनामा गलत है तो सब रजिस्ट्रार के खिलाफ मुकदमा क्यो नही हुआ ? जिस व्यक्ति चौबे सिंह ने सबको बैनामा किया उसकी संपत्ति जब्त कर इन लोगो को

 खरीद मे खर्च पैसे ब्याज समेत क्यो नही दिया गया ? लोगो ने जमीन खरीद मे सरकार को स्टाम्प शुल्क दिया फिर भी इन लोगो से सरकारी जमीन बताकर इन्हे सरकार हटाना चाहती है। दूसरे नंबरो 47 व 46 की जमीन जिससे सरकार का कोई लेना देना नही उसमे गरीबो के मकानो पर लेखपाल द्वारा नंबर अंकित कर निशान लगाया जाना ये तहसील की मनमानी है। जब अत्यधिक गरीब जनता के पास बैनामे है लोग 20-25 सालो से रह रहे है और घर मे बर्तन मांज मांज कर सैकडो महिलाओ ने छोटे छोटे घर बनाए उनके घर उजाडने का काम सरकार बिना किसी पुनर्वास से लेकर कारवाई सब-रजिस्ट्रार से लेकर विक्रेता चौबे सिंह पर करने के साथ संपत्ति जब्त करने को लेकर कोई कारवाई नही फिर कैसे सैकडो लोगो को सरकार उजाड सकती है। आगा युनुस ने कहा बडी संख्या मे उनके घरो पर निशान लगा दिए गए जो सरकारी जमीन से अलग नंबर है। गरीबो को न्याय मिले इसके लिए उप जिलाधिकारी महोदय से बातचीत हुई है। चिलकौरा के इन गरीब लोगो को लेकर भाजपा व आरएसएस से जुडे घृणित विचारधारा के लोग झूठी अफवाहे और साम्प्रदायिक सौहार्द करने का प्रयास लगातार कर रहे है। संकीर्ण सोच व विकृत मानसिकता के घृणित विचारधारा के लोगो पर पुलिस प्रशासन लगाम लगाए। प्रधानमन्त्री जी ने तो देश के गरीबो से लाल किले के प्राचीर से कोरा झूठा वादा 2019 का चुनाव जीतने के लिए किया था कि 2022 तक हर किसी को जिनके पास घर नही है घर देंगे, लेकिन 2023 मे भरमार है जिनके पास अपना घर नही। ऊपर से जिन गरीबो ने खून पसीने की कमाई से जमीन खरीदी कर छोटे छोटे मकान बनाए उनको उजाडने का प्रयास गरीब विरोधी सरकार कर रही है। इंजीनियर आगा युनुस, कांग्रेस नेता, अलीगढ

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!