अलीगढ़

उत्तर प्रदेश के आगरा थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में दबंगों ने बच्चे पर तमंचा तानकर विवाहिता से दुराचार किया

विवाहिता के 10 वर्षीय पुत्र पर तमंचा तान दिया. शोर मचाने या शिकायत करने पर पुत्र को जान से मारने की धमकी दी

उत्तर प्रदेश के आगरा  : थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में दबंगों ने बच्चे पर तमंचा तानकर विवाहिता से दुराचार किया. 42 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अतुल शर्मा को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पति अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं. सात अक्तूबर की रात करीब 11 बजे नाथू पुत्र दलेल सिंह व प्रमोद सिंह पुत्र राजपत सिंह उसके घर पर आए. दरवाजे की कुंडी खोलकर अंदर घुस गए. प्रमोद और नाथू सिंह ने बारी-बारी से उससे दुराचार किया. उसने शोर मचाना शुरू किया तो घर के बाहर रखवाली कर रहे सुंदरिया पुत्र दलेल सिंह और विनोद पुत्र राजपत सिंह भी अंदर आ गए. उनके हाथ में तमंचे थे. उन्होंने विवाहिता के 10 वर्षीय पुत्र पर तमंचा तान दिया. शोर मचाने या शिकायत करने पर पुत्र को जान से मारने की धमकी दी. विवाहिता का आरोप है कि शोर सुनकर ससुर मौके पर आ गए. दबंगों ने बुजुर्ग ससुर से मारपीट कर दी. बाहर से दरवाजा बंद कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गएसूखदार हैं चारों आरोपी: पीड़ित विवाहिता का आरोप है कि वह रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची तो उसे वहां से धक्के देकर भगा दिया गया. आरोपी दबंग राजनीतिक रसूख वाले व्यक्ति हैं. डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा के आदेश पर थाना मनसुखपुरा पुलिस ने नाथू पुत्र दलेल, प्रमोद सिंह पुत्र राजपत,सुंदरिया पुत्र दलेल व विनोद पुत्र राजपत के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 351 (2) 70 (1) में मुकदमा किया

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!