अलीगढ़

अलीगढ़ में एक कलयुगी मां ने अपनी तीसरी बेटी पैदा होने से परेशान 22 दिन की नवजात बच्ची को तंबाकू का पाउडर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया

पति की शिकायत पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया

अलीगढ़ जिले में एक कलयुगी मां ने अपनी तीसरी बेटी पैदा होने से परेशान महिला ने अपनी 22 दिन की नवजात बच्ची यशिका को तंबाकू का पाउडर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। पति की शिकायत पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और नवजात बच्ची की हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने दफनाई गई बच्ची को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मजिस्ट्रेट से अनुमति भी मांगी है।अलीगढ़ के थाना जवां क्षेत्र के गांव गढ़िया भोजपुर निवासी यवनेश की पत्नी नगीना देवी ने अपनी 22 दिन की बेटी को तम्बाकू का पाउडर खिलाकर उसकी हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि घटना का खुलासा तब हुआ,जब 1 अगस्त को यवनेश ने अपनी पत्नी से पूछा कि आखिर उसकी मासूम बेटी यशिका की मौत कैसे हो गई, इस पर पत्नी ने बताया कि तीसरी बेटी होने पर तंबाकू का पाउडर खिलाकर मार दिया। पत्नी का यह रूप देख पति के होश उड़ गए। इसके बाद पति यवनेश ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी।सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पति की लिखित शिकायत पर मुकदमा लिखा गया है। आरोपी महिला ने घटना कारीत करने की बात स्वीकार करी है, उसे जेल भेज दिया गया है। चूंकि परिजनों में शव दफना दिया था, अब मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!