अलीगढ़

सपा सांसद के खिलाफ क्षत्रिय समाज ने जताया रोष

आज थाना गांधी पार्क पर एकत्रित होकर सपा सांसद के खिलाफ FIR लिखवा सख्त कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन S O थाना एवं सी ओ थाना को सौंपा

सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा दिए गए क्षत्रिय महापुरुष महावीर राणा सांगा जी जिनके किस्से आज भी भारत में गर्व के साथ सुनाए जाते है, ऐसे वीर जिन्होंने अपना सबकुछ भारत देश के लिए न्योछावर कर दिया ,समाजवादी पार्टी के तुच्छ मानसिकता से ग्रस्त सांसद द्वारा उनके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग भरी संसद के अंदर किया गया उससे समस्त क्षत्रिय समाज के लोगों में भरी रोष व्याप्त है, सरकार से मांग करते हे कि इस संसद की सदस्यता समाप्त कर इसको जेल में डाला जाए , अन्यथा की स्थिति में समस्त क्षत्रिय समाज सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा ,। सभी संगठनों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव नेमसिंह सोलंकी के दिशा निर्देशन में और राजा बलवंत सिंह वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नरसिंह पाल सिंह के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय महासचिव धीरज सिंह और जिला अध्यक्ष संजय चौहान के नेतृत्व में आज थाना गांधी पार्क पर एकत्रित होकर सपा सांसद के खिलाफ FIR लिखवा सख्त कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन S O थाना एवं सी ओ थाना को सौंपा। सौरभ तोमर ने बताया कि नेमसिंह सोलंकी जी को नजरबंद करने के बाद भी हम रुके नहीं एकजुट हुए।सैकड़ों की भीड़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, भारतीय किसान यूनियन, राजा बलवंत सिंह वेलफेयर सोसायटी एवं समस्त क्षत्रिय समाज के भाई थाने पर उपस्थित रहे। सभी ने जय राजपुताना के नारे से थाने को गुंजायमान कर दिया।राजू ठाकुर का नउ, धीरज सिंह, राकेश ठाकुर पार्षद, परमेंद्र राणा, संजय चौहान, संदीप राघव, सौरभ तोमर, पुष्पेंद्र पुंढीर, राहुल तोमर , आशीष तोमर , संदीप तोमर, जिला अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह, रुचि राघव, दुर्गेश सोलंकी, ममता सिंह, गोपाल चौहान, धर्मवीर सिंह राघव, रामबाबू सिंह,दीपेंद्र सिंह ,दीपक पुंढीर,हिमांशु चौहान, संतोष चौहान,प्रज्वल सोलंकी,हिमांशु पुंढीर, बिपिन सोलंकी, शरद चौहान आदि सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!