श्री पारसनाथ पार्श्वनाथ दिगंबर खंडेलवाल जैन मंदिर खिरनी गेट अलीगढ़ पर हो रहे महाअतिश्यकारी
प्रत्येक दिवस 8 8 16 32 64 128 256 512 और 1024 आर्घ प्रतिष्ठाचार्य आदरणीय श्री राकेश भैय्या जी पूर्ण मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के द्वारा सभी श्रावकों से चढवाए गए
श्री पारसनाथ पार्श्वनाथ दिगंबर खंडेलवाल जैन मंदिर खिरनी गेट अलीगढ़ पर हो रहे महाअतिश्यकारी श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान जो जो 8 दिन तक चला है जिसमें क्रमशः प्रत्येक दिवस 8 8 16 32 64 128 256 512 और 1024 आर्घ प्रतिष्ठाचार्य आदरणीय श्री राकेश भैय्या जी पूर्ण मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के द्वारा सभी श्रावकों से चढवाए गए । इस विधान में श्री अंबुज जैन का पूरा परिवार जो भोपाल ग्वालियर आगरा भिलाई एवं अन्य विभिन्न स्थानों से आए अलका जैन, आरपी जैन, संजय जैन, मनी जैन, संजीव जैन नवनीत जैन, सचिन जैन, राजीव जैन डब्बू ,सीमा जैन आभा जैन, अशोक जैन, प्रदीप जैन आदि आए हैं। इस धार्मिक अनुष्ठान में धर्म प्रेमी बंधुओं और माताएं-बहने अत्यंत उत्साह के साथ सम्मिलित हो रहे हैं। आदरणीय बाल ब्रह्मचारी राकेश भैय्या जी इस अतिश्यकारी विधान के पुण्य अर्जन को अत्यंत सारगर्भित रूप से समझाया औरअर्घों के विषय में विस्तार से श्रावकों को बताया ।
इस विधान में प्रत्येक दिन पुण्यार्जक परिवार से श्रीमती निर्मला जैन, अरविंद जैन, अंबुज जैन प्रधानाचार्य बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज प्राची जैन, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर खंडेलवाल जैन मंदिर पंचायती खिरनी गेट अलीगढ़ के समस्त पदाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार जैन ‘अध्यक्ष’ श्री अंकित जैन ‘कोषाध्यक्ष’ श्री विजय जैन (पारस) मंत्री, श्री मुकेश जैन (आर०एम०डब्लू), लेखराज नगर के श्री शीतल नाथ दिगंबर जैन मंदिर के पदाधिकारी एवं छिपैटी जैन मंदिर के कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
इस मंगलकारी विधान में अपार संख्या में महिलाएं और पुरुषों सम्मिलित हुए।