अलीगढ़

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर वंचित शिक्षा अधिकार दिवस के रूप में स्थान गीतराज पब्लिक स्कूल अलापुर गडिया

अलीगढ़ पर श्री प्रेमपाल सिंह की अध्क्षता में श्री कर्पूरी ठाकुर के महान चित्रपर पुष्प माला अर्पित करते हुए

अति पिछड़ा अधिकार मंच के तत्वावधान में सामाजिक न्याय,समता और समानता के प्रतीक,भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर वंचित शिक्षा अधिकार दिवस के रूप में स्थान गीतराज पब्लिक स्कूल अलापुर गडिया, अलीगढ़ पर श्री प्रेमपाल सिंह की अध्क्षता में श्री कर्पूरी ठाकुर के महान चित्रपर पुष्प माला अर्पित करते हुए गगंन भेदीं नारों के साथ बड़े ही हर्षो उल्लास से मनाया गया तथा संचालन श्री चेतन स्वरूप राजोरिया ने किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जवाहर लाल बघेल प्रदेश संयोजक /मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ ने स्मरण दिलाते हुए अपने विचारों में कहा कि श्री कर्पूरी ठाकुर द्वारा अपनी सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में खास तौर से वंचित वर्ग को आ रही कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए मातृभाषा की अनिवार्यता पर जोर दिया गया एवं आठवीं तक की शिक्षा सभी को सुगमता से प्राप्त करने की व्यवस्था की गई यह एक शिक्षा के क्षेत्र में एतिहासिक महत्व रखता है। तथा आज भी शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के मार्ग को दृष्टिगत बदलाव की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हासिये पर पड़े हुए लोगों के लिए देश एवं प्रदेश की सरकारें शिक्षा का महत्व सामाजिक न्याय के आधार पर अपनी कार्य योजना में शामिल करके 12 वीं की क्लास तक निशुल्क शिक्षा समान पाठ्यक्रम सभी के लिए अनिवार्य शिक्षा नीति जनहित में लागू किया जाए यही जननायक के विचारों की दृष्टि में सार्थक कदम माना जाएगा।
मुख्य वक्ता के रूप में श्री सतीश नायक संरक्षक अति पिछड़ा अधिकार मंच ने कहा कर्पूरी ठाकुर बिहार में एक बार उप मुख्यमंत्री, दो बार मुख्यमंत्री और दशकों तक विधायक और नेता विरोधी दल रहे सन 1952 की पहली विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद वह बिहार विधानसभा का चुनाव कभी नहीं हारे कोई जाति बल, धन बल, बाहुबली नहीं फिर कौन सी ताकत थी जो बिहार प्रदेश में शिखर की राजनीति में पहुंचने से नहीं रोक सकी महान व्यक्तित्व से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। गीतराज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक निदेशक अंतिम कुमार ने कहा गीतराज पब्लिक स्कूल कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर सभी बच्चों के लिए बेहतर और सर्व सुलभ शिक्षा प्रदान करने की ओर निरंतर अग्रसर रहेगा
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित उदयवीर नागर,जयप्रकाश प्रजापति, जानकी प्रसाद लोधी,धर्मपाल सिंह,सुरेश चंद्र सविता,उषा पाल, मोहित लोधी,विजय शर्मा,पंकज राजोरिया,महेश कुमार,रामवीर सविता, दीपक राजोरिया,मंगा सिंह दरोगा जी, दिनेश कुमार, संजय कुमार, चित्रा राजपूत, राजा रानी, पूजा शर्मा,पूजा राजपूत,प्रिया,प्रीति सिंह, तनाज खान, खुशबू कश्यप, आदि रहे
भवदीय
चेतन स्वरूप राजोरिया
मंडल महामंत्री अलीगढ़ मंडल अलीगढ़
अति पिछड़ा अधिकार मंच

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!