कबड्डी में परसेंडी ने दिखाया जलवा, प्रथम स्थान पर रहे नौनिहाल
19 विकासखंड के नौनिहालों ने जमकर मैदान पर पसीना बहाया

सीतापुर। जनपदीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को धूमधाम के साथ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में प्रारंभ हुई। इस प्रतियोगिता में 19 विकासखंड के नौनिहालों ने जमकर मैदान पर पसीना बहाया।प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने किया। प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट की सलामी दी। मशाल प्रज्ज्वलित करके खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि खेलों से प्रतिभा निखरकर सामने आती है। उन्होंने नौनिहालों की हौसला अफजाई की। कहा कि नौनिहालों के अंदर बहुत ही प्रतिभा है। खेल मैदान पर उनके हुनर को देखकर यह प्रतीत हो रहा है।
आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक वर्ग में प्रथम परसेंडी, बिसवां द्वितीय, प्राथमिक बालिका वर्ग में प्रथम रेउसा, परसेंडी द्वितीय, जूनियर बालक वर्ग में प्रथम बिसवां, हरगांव द्वितीय, जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम परसेंडी व बेहटा द्वितीय रहा। विजयी टीमों को बीएसए ने मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किए। प्रतियोगिता का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा ने किया। इस दौरान बीईओ रमाकांत मौर्य, यशवंत सिंह, नवीन कुमार, ऋषिकेश सिंह, ओंकार सिंह, पुष्पराज, रामजनक वर्मा आदि मौजूद रहे।