अलीगढ़

पांच रुपये डालो सामन के लिया मशीन से कपडे का थेला निकालो

पॉलीथिन का उपयोग रोकने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से थैला बैंक (मशीन) लगाई गई

 सब्जी सहित अन्य सामान ले जाने के लिए पॉलीथिन की तलाश करते हैं। थैला बैंक (मशीन)  के लग जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी। कोई भी इस मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालेगा तो मशीन से उसे कपड़े का थैला मिल जाएगा।पॉलीथिन का उपयोग रोकने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से थैला बैंक (मशीन) लगाई गई है। चेयरमैन वीरेंद्र लोधी व ईओ वंदना शर्मा ने इसका उदघाटन किया।लोग बाजारों में जाते हैं तो सब्जी सहित अन्य सामान ले जाने के लिए पॉलीथिन की तलाश करते हैं। थैला बैंक (मशीन)  के लग जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी। कोई भी इस मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालेगा तो मशीन से उसे कपड़े का थैला मिल जाएगा।
cloth bag machineचेयरमैन वीरेंद्र लोधी ने बताया कि कोई भी इस मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालेगा तो मशीन से उसे कपड़े का थैला मिल जाएगा। इस मौके पर चेयरमैन ने कहा कि अतरौली को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में उठाया गया यह ठोस कदम है। लोग बाजारों में जाते हैं तो सब्जी सहित अन्य सामान ले जाने के लिए पॉलीथिन की तलाश करते हैं। इस मशीन के लग जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी।उन्होंने लोगों से पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की। कहा कि यह मशीन प्रत्येक व्यक्ति की सुविधा के लिए लगाई गई है। अतरौली को पॉलीथिन मुक्त बनाने में सभी योगदान दें। इस दौरान सफाई निरीक्षक ऋषिपाल यादव, एई अजीत यादव, निर्माण लिपिक राजकुमार वर्मा, शैलेश शर्मा, ललित शर्मा, सनोज नगाइच, राजेश शर्मा, राजेश खन्ना मौजूद रहे।

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!