अलीगढ़

अलीगढ़ में कच्चा पापड़ पक्का पापड़ रेस्टोरेंट का हुआ शुभारंभ

आए दिन लोगों को हो रही बीमारी को देखते हुए शुद्ध एवं शाकाहारी भोजन करना रेस्टोरेंट का प्रमुख उद्देश्य

अलीगढ़ वासियों के लिए बड़ी खबर ,स्वाद, संस्कृति और सौहार्द का संगम : आपके अलीगढ़ शहर में खुल गया है कच्चा पापड़-पक्का पापड़ प्योर वेज रेस्टोरेंटयह रेस्टोरेंट विकास कंपलेक्स मैरिज रोड सिटी सेंटर के सामने अलीगढ़ पर खोला गया हैं रेस्टोरेंट के मलिक अनिल कुमार जैन ने बताया कि यह रेस्टोरेंट केवल भोजन का स्थान नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत स्वरूप है। यह स्थान पारंपरिक स्वाद में आधुनिक प्रस्तुति का संगम है यह अलीगढ़ का पहला पूर्णतः शाकाहारी एवं जैन फूड आधारित रेस्टोरेंट है जिसमें लहसुन-प्याज मुक्त भोजन रहेगा रेस्टोरेंट में शहर का पहला स्विंग लॉन्ज निर्मित किया गया है जो विशेष आकर्षण का केन्द्र है यहां बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक के लिए सुखद और समर्पित वातावरण तैयार किया गया है। कपल्स के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई प्राइवेट सिटिंग भी आकर्षण का केंद्र है रेस्टोरेंट में नॉर्थ इंडियन, फास्ट फूड, चाइनीज़ डिशेज़ और मॉकटेल्स का समावेश होगा, जिससे यह हर आयु वर्ग के लिए एक परिपूर्ण स्थल है यहां किटी पार्टी एवं अन्य पारिवारिक आयोजनों के लिए भी विशेष व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!