रजिस्ट्रार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार 21 दिसम्बर को आकांक्षी ब्लॉक गंगीरी में करेंगे बैठक
डीएम ने एडीएम वित्त को नोडल अधिकारी नामित कर विभागीय अधिकारियों को अद्यतन सूचनाओं सहित बैठक में उपस्थित रहने के दिये निर्देश
अलीगढ़ – जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में बाल अधिकारों को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि 21 दिसम्बर को रजिस्ट्रार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार इस संबंध में आकांक्षी ब्लॉक गंगीरी में पहुॅच रही हैं। उन्होंने बैठक की सफलता के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा को नोडल अधिकारी नामित किया है।
रजिस्ट्रार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बाल अधिकारों से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि 21 दिसम्बर को रघुनन्दन इंटर कॉलेज छर्रा में आहुत बैठक में संबंधित सूचनाओं के साथ उपस्थित हों एवं विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें।
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा, एसडीएम अतरौली अनिल कटियार, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित कुमार, डीएसओ अभिनव सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।