गाजे बाजे के साथ निकली श्री गणेश जी की शोभायात्रा
आज संस्कार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में श्री गणेश महोत्सव के प्रारम्भ मे श्री गणेश जी की प्रतिमा को बड़े रथ पर सवार

गाजे बाजे के साथ निकली श्री गणेश जी की शोभायात्राआज संस्कार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में श्री गणेश महोत्सव के प्रारम्भ मे श्री गणेश जी की प्रतिमा को बड़े रथ पर सवार करके
मुख्य रूप से प्रशान्त सिंघल मेयर, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह लाला प्रधान, रवेन्द्र पाल सिंह विधायक छर्रा, अनिल पाराशर कोल विधायक, डा मानवेन्द्र प्रताप सिंह एम एल सी मानव महाजन, लविश गुप्ता साड़ी संसार व विष्णु भैया आदि ने संयुक्त रूप से पूजा आरती करके हरी झंडी दिखा कर शुभारम्भ किया यात्रा मे सबसे आगे माँ काली की झांकी अपनी कला दिखाती हुई चल रही थी उसके पीछे विशाल DJ चल रहा था उसी के पीछे श्री खाटू श्याम की झांकी के साथ नासिक ढोल की धुन पर लोग थिरकते हुए चल रहे थे उसके पीछे बेंड की धुन पर महिलाएं नाचते झूमते हुए चल रहीं थी विशाल रथ पर सवार श्री गणेश की प्रतिमा सबका मन मोह रही थी जगह जगह यात्रा के लिए स्वागत द्वार बनाये हुए थे जगह जगह शोभायात्रा का फूलो से स्वागत के लिए महिलाएं बच्चे पुरुष खड़े थे
संस्कार सामाजिक एव सास्कृतिक संस्था के अध्यक्ष योगेश महाजन, महामंत्री दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्याम भैया, मुख्य संयोजक विशाल महाजन,उपमहामंत्री प्रशांत अग्रवाल भईया यात्रा मे सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया शोभायात्रा की व्यवस्था मे शैलेश वार्ष्णेय, प्रमोद सेनानी, सचिन महाजन, शेखर अग्रवाल, गुलशन अग्रवाल, नितिन वार्ष्णेय, निखिल महाजन, संजीव मूर्ति, मनीष गर्ग, संजू कन्टक, योगेश गुप्ता,विशाल चंद्रा, संतोष वार्ष्णेय, यशपाल सिंह लोधी, ध्रुव कुमार धनेश्वरी एवं विशाल उपाध्याय मीडिया प्रभारी आदि कर रहे थे