हाईस्कूल शिक्षक संघ अलीगढ़ के तत्वावधान में कृष्णाञ्जलि सभागार में शिक्षक महासम्मेलन
आगंतुकों का फूल माला पहनाकर बैज लगाकर पटका पहनाकर सम्मानित किया गया
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अलीगढ़ के तत्वावधान में कृष्णाञ्जलि सभागार में शिक्षक महासम्मेलन एवं 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्ति शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन उदयराज सिंह संरक्षक कर्मचारी संयुक्त संघ की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मडराक के बच्चों ने सरस्वती वंदना का अद्भुत प्रस्तुतिकरण किया गया। आगंतुकों का फूल माला पहनाकर बैज लगाकर पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बिनूपुर के बच्चों में स्वागत गान का प्रतुतीकरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ प्रशांत शर्मा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने जनपद में काफी सुधार कार्य किए है। परंतु संविदा कर्मियों द्वारा शिक्षकों के वेतन काटे जा रहे है, यह शिक्षक मान मर्यादा के विपरीत है। इसमें सुधार करना होगा और अब तक जितने वेतन काटे है उनको लगाना होगा, वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में बहुत सी विसंगतियां व्याप्त है जैसे 2007 से 2011तक के लेजरों का गायब होना दोषी कौन है ? जांच का विषय है परंतु झेलना शिक्षकों को पड़ रहा है। जीपीएफ से शिक्षक अपने घर के निर्माण और बच्चों की शादी को ऋण लेते हैं परंतु समय पर ऋण नहीं दिए जा रहे हैं । जब बच्चों की शादी हो जाती है तब ऋण जारी किया जाता है।
जीपीएफ पर्ची जारी ही नहीं की जाती है,एरियर भुगतान समय पर नहीं किए जा रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त राज्य कर्मचारी संघ के नरेश कुमार सिंह ने कहा की राज्य कर्मचारी और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ मिलकर पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ रहे हैं जब तक सरकार हमारी पुरानी पेंशन नहीं देती है हमारा आंदोलन जारी रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक जी ने कहा कि शिक्षक अपनी एकजुटता नहीं दिखाएंगे तो एक दिन बंधुआ मजदूर बन कर रह जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार डिजिटल हाजिरी लगाने को जोर डाल रही है उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जब तक डिजिटल हाजिरी या रजिस्टरों को नहीं भरेगा जब तक सरकार सी यू जी सिम और सभी विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध नहीं किए जाते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त सेवानिवृत शिक्षक/शिक्षिकाओं के समस्त देयक सेवानिवृति तक दे दिए जायेंगे और समय से पेंशन दी जाएगी। उन्होंने संगठन की मांग पर कहा कि 15 मार्च से पहले जिन शिक्षकों के वेतन कटे हैं। धनराशि उनके खातों में भेज दी जाएगी। संगठन की समस्त मांगों को समय से पूरा किया जाएगा। सम्मेलन में जनपद के 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत होने वाले 48 शिक्षकों को पटका माला प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगठन के वार्षिक कैलेंडर का अथितियों द्वारा विमोचन किया गया। कैलेंडर का वितरण समस्त उपस्थित सदस्यों को किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय रजानगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय टमकौली, थ्री गॉड्स स्कूल के बच्चों ने अद्वितीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को डॉ प्रशांत शर्मा, इंद्रजीत सिंह,विश्वनाथ,अनुज प्रताप सिंह, मो सईद,रामदेव शर्मा,राजा राणा,आदेश कुमार शर्मा,नीलम सक्सेना, रेनू वार्ष्णेय, रवेंद्र कुमार कश्यप आदि ने विचार प्रस्तुत किए, कार्यक्रम का संचालन महेश चंद्र राजपूत ने किया संयुक्त राज्य कर्मचारी संघ के संरक्षक डॉ उदय राज सिंह ने उपस्थिति सदस्यों का आभार व्यक्त किया राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की।