अलीगढ़

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं वायनाड सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज दीन दुखियो के प्रति दया एवं करुणा की भावना को देखते हुए

जन्मदिन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने अनूपशहर रोड जमालपुर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं वायनाड सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज दीन दुखियो के प्रति दया एवं करुणा की भावना को देखते हुए उनका जन्मदिन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने अनूपशहर रोड जमालपुर स्थित मदर टैरेसा चैरिटी होम में असहाय एवं बेसहारा बच्चों के बीच में मनाया ।

 इस अवसर पर वहां की अधीक्षिका सिस्टर जोनिता ने केक काटकर जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रियंका जी की दीघ्रायु होने की कामना की इसके बाद अनाथ बच्चों में केक एवं फल वितरित किए गये । इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि प्रियंका जी असहाय व बेसहारा लोगों के प्रति काफ़ी करुणाशील रहती हैँ उनकी उसी भावना के अनुरूप हम लोग आज उनका जन्मदिन इन असहाय बच्चों के बीच मना रहे हैं इसके साथ-साथ मैं और मेरे समस्त सहयोगी कांग्रेसजन उनके दीर्घायु व सफल राजनैतिक जीवन की कामना करते हैं । इस अवसर पर सिस्टर सुनीता, सिस्टर टेसी, के साथ साथ कांग्रेसजनों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, शहर अध्यक्ष नवेद खान, आलोक गौड़, सलाउद्दीन वसी, मोहम्मद सोहेल अख्तर, ताहिर गाज़ी, गया प्रसाद गिर्राज, शाहरुख़ खान,अमजद हुसैन, डा शंकर लाल, डा राकेश सक्सैना, डूंगर सिंह, शाहिद खान, सत्यदेव बघेल, जितेन्द्र कुमार तोशी, अशहर शबाब, कुटुब उद्दीन, कृष्णकान्त सिंह, अंकुर मित्तल, डा अमजद अली सिद्दीकी, बाबू खान, आमिर मुंतज़िर, ब्रजेश सविता, रईस गाजी, मोहम्मद अनवार, राघवेंद्र राघव, नादिर खान, नबी अहमद, शशिकांत वार्ष्णेय, अतर सिंह, शादाब फज़ल, अतर सिंह, अक़ील अहमद कस्सार, इमरान रफीक़, शहज़ाद दीवानजी, मोहम्मद मनसूर, मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद आरिफ,रविकान्त सिंह, अफ़ज़ाल अब्बासी, रईस अख्तर, अब्दुल अब्बासी, अरशद अफ़ग़ानी के साथ काफी अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!