अलीगढ़

प्रसिद्ध अभिनेता स्वर्गीय धर्मेंद्र जी को भावपूर्ण गीतों भरी श्रद्धांजलि अर्पित की..

मोहम्मद रफी साहब फैन्स क्लब अलीगढ़ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन फूड प्लाजा जवाहर पार्क अलीगढ़ में हुआ

मोहम्मद रफी साहब फैन्स क्लब अलीगढ़ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन फूड प्लाजा जवाहर पार्क अलीगढ़ में हुआ, जिसमें कि प्रसिद्ध अभिनेता हिमेन स्वर्गीय धर्मेंद्र जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए कलाकारों ने उनकी फिल्मों के सदाबहार नग़मों की प्रस्तुति से उन्हें भावपूर्ण संगीतमई श्रद्धांजलि अर्पित की!मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंघल एवं विशिष्ट अतिथि गजलकार जॉनी फास्टर जी ने स्वर्गीय धर्मेंद्र जी के चित्र पर माला अर्पण किया तथा क्लब अध्यक्ष मोहम्मद मुजाहिद उपाध्यक्ष इनामुल हक सचिव आबिद अली गायक एवं क्लब मेंबर अनिल वर्मा जी क्लब मेंबर मोहम्मद शोएब असिस्टेंट प्रोफेसर एएमयू, दुबई से अखलाक अहमद, दुबई से ज़हीर मेव, परवेज खान, वहीदुर रहमान, शकील शैली,नीरज आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए!कार्यक्रम का शुभारंभ इरफान अहमद संगीत शिक्षक आयशा तरीन ने राग सोनी की प्रस्तुति से श्रद्धांजलि अर्पित की, क्लब उपाध्यक्ष इनामुल हक में कुशल संचालन किया एवं स्वर्गीय धर्मेंद्र जी के जीवन चरित्र पर एवं फिल्मी सफर पर संक्षिप्त कथासार प्रस्तुत किया तथा कहा कि धर्मेंद्र जी का फिल्मी दुनिया में महान योगदान रहा जिसको सदैव स्मरण किया जाता रहेगा!मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंघल जी ने कहा कि स्वर्गीय धर्मेंद्र ने अपने नाम के अनरूप फिल्मी दुनिया को कर्मभूमि मांगते हुए मेहनत लगन संघर्ष एवं आत्मविश्वास के बलबूते पूर्ण किया, और अपार सफलता हासिल की कथा औरों के लिए मिसाल भी कायम की हमारा शहर अलीगढ़ गंगा जमुना तहजीब के नाम से जाना जाता है मोहम्मद रफी साहब फेन्स क्लब अलीगढ़ द्वारा यह कार्यक्रम की यह प्रस्तुति भी उसी कड़ी का एक उदाहरण है!गायक शकील शैली ने गुजरा जमाना बचपन का भावपूर्ण अंदाज से गाया, जॉनी फास्टर जी ने गजल की प्रस्तुति की, गायक अनिल वर्मा ने जीत ही लेंगे बाजी हम तुम और गायकार मेहताब ने मैं कहीं कवि ना बन जाऊं, एवं गायकर राजू, शाकिर, नौशाद मंजर, शोएब अहमद आदि ने भी गीत प्रस्तुत किये!
क्लब अध्यक्ष मोहम्मद मुजाहिद, क्लब उपाध्यक्ष इनामुल हक ने मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंघल जी एवं संगीत के उस्ताद जॉनी फास्टर को शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा गायक अनिल वर्मा एवं गायक असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद शोएब, को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, अंत में क्लब अध्यक्ष मोहम्मद मुजाहिद एवं उपाध्यक्ष इनामुल हक ने सभी का आभार व्यक्त किया!

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!