कार की टक्कर से दो की मौत
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
रामकोट (सीतापुर)। रामकोट-मधवापुर मार्ग पर शनिवार सुबह हुए हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय किशोर ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।रामकोट के गद्दीपुर गांव निवासी अंकुर (22) व उसका साथी शिवम (17) खेत से गन्ना छीलकर शनिवार सुबह ठेलिया से घर आ रहे थे। परसेहरा मोड़ के पास रामकोट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठेलिया में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अंकुर और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय सीतापुर भेजा, जहां डॉक्टरों ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं चिकित्सकाें ने शिवम को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय शिवम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
लगातार दो हादसों से सहमे ग्रामीण थाना क्षेत्र के एक ही मार्ग पर लगातार हुए दो हादसों से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर वाहनों का काफी लोड रहता है। इसके बावजूद जिम्मेदार अफसरों ने इस मार्ग पर न तो गति सीमा निर्धारण बोर्ड लगवाए हैं और न ही सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत पूरा कराए जाने वाले कामों पर ध्यान दिया है। प्रमुख मार्ग से जुड़ने वाले ग्रामीण संपर्क मार्गों की झाड़ियां तक नहीं कटवाई गईं हैं।आजाद अधिकार सेना डीएम को लिखेगी पत्र आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि इसी मार्ग पर बीते बृहस्पतिवार को कांग्रेस जिला इकाई की आईटी सेल के जिलाध्यक्ष लवकुश मिश्रा (22) दुर्घटना का शिकार हो गए थे। लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शनिवार सुबह यह हादसा हो गया। इसमें भी दो लोगों की मौत हो गई। दोनों एक्सीडेंट प्वाइंट के बीच 500 मीटर की दूरी है। इस मार्ग पर सड़क सुरक्षा नियम के तहत कोई कार्य नहीं कराया गया है। गति अवरोधक से लेकर गति सीमा निर्धारण बोर्ड व अन्य मूलभूत कार्याें का अभाव है। इसके लिए जिलाधिकारी अनुज सिंह को पत्र लिखेंगे, जिससे ऐसे हादसों को रोकने की कवायद शुरू हो सके।