अलीगढ़

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ ने दी सख़्त चेतावनी: उर्जा मंत्री माफी माँगें, या सरकार तुरंत बर्खास्त करने की कार्यवाही करें व

जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा उर्जा मंत्री जी का यह बयान अक्षम्य है। अगर तुरंत सार्वजनिक माफी और सख़्त कार्रवाई नहीं हुई तो 2027 के चुनाव में वैश्य समाज अपने अपमान का जवाब देगा

ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के निंदनीय बयान पर प्रदेश भर में वैश्य व्यापारी समाज में उबाल उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ ने दी सख़्त चेतावनी: उर्जा मंत्री माफी माँगें, या सरकार तुरंत बर्खास्त करने की कार्यवाही करें वरना 2027 चुनाव में पड़ेगा भारी! ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा द्वारा “यह कोई बनिया की दुकान नहीं है जहाँ पैसे दे दिए और सामान भी नहीं मिला” जैसा अपमानजनक बयान पूरे प्रदेश के करोड़ों वैश्य व्यापारी समाज के सम्मान पर सीधा हमला है। इससे सिर्फ़ फ़िरोज़ाबाद ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में व्यापारियों में गहरा आक्रोश फैल गया है। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ की एक जनाक्रोश बैठक/प्रदर्शन मनकामेश्वर सेवा सदन खेर रोड पर हुआ जिसमें पदाधिकारियों ने एक स्वर में इस बयान की घोर निंदा करते हुए कहा कि अब वैश्य व्यापारी समाज जागरूक है, संगठित है और ऐसे अपमानजनक शब्दों को सहन नहीं करेगा। सरकार को समझ लेना चाहिए कि वैश्य समाज सिर्फ़ वोट नहीं, बल्कि समाज की रीढ़ है – और उसके स्वाभिमान से खिलवाड़ का राजनीतिक परिणाम भुगतना ही पड़ेगा। संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों ने तीखी प्रतिक्रियाएँ दीं: प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व‌‌‌
जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा उर्जा मंत्री जी का यह बयान अक्षम्य है। अगर तुरंत सार्वजनिक माफी और सख़्त कार्रवाई नहीं हुई तो 2027 के चुनाव में वैश्य समाज अपने अपमान का जवाब देगा।”
जिला चैयरमैन कालीचरन वार्ष्णेय बोले: “व्यापारी समाज को बनिया की दुकान’” कहकर तंज कसना अत्यंत अपमानजनक है। सरकार को तत्काल मंत्री जी से माफी मंगवानी चाहिए, वरना इसका असर प्रदेशव्यापी चुनाव में दिखेगा। महानगर महामंत्री हेमंत गर्ग ने कहा: “हमारे धैर्य की परीक्षा न लें इज्जत से बड़ा कोई वोट नहीं होता अपमान का जवाब एकजुटता से दिया जाएगा। प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल ने कहा उर्जा मंत्री जी ने जिस भाषा का प्रयोग किया वह पूरे व्यापारी समाज की गरिमा पर चोट है। सरकार तुरंत कार्रवाई करे। जिला महामंत्री एम ए खान गांधी व अनिल वसंल ने कहा: “इतिहास गवाह है – व्यापारी समाज जब ठान ले तो सत्ता बदलने तक की ताकत रखता है। अब अपमान चुपचाप नहीं सहेंगे।” महानगर युवा अध्यक्ष कमल गुप्ता वावा ने कहा: मंत्री जी का बयान सिर्फ़ शब्द नहीं, बल्कि हमारे आत्मसम्मान पर हमला है। इसका माक़ूल जवाब ज़रूर दिया जाएगा।” व्यापार मंडल की स्पष्ट माँगें: ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी माँगें। प्रदेश सरकार मंत्री के इस निंदनीय बयान पर तुरंत सख़्त कार्यवाही करे। अब भूल जाइए कि आप वैश्य समाज का दोहन करेंगे कुछ भी बोलेंगे और वो शांत रहेगा! ए के शर्मा ऊर्जा मंत्री माफी मांगो! यह सिर्फ़ बयान नहीं, व्यापारी समाज की चेतावनी है अगर सरकार ने इसे अनदेखा किया तो 2027 के चुनाव में यह अपमान सरकार पर भारी पड़ेगा। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री संजीव अग्रवाल, अलीगढ़ मंडल महामंत्री यश कुमार वावा, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष संगीता वार्ष्णेय, प्रदेश महिला मंत्री शर्मिला वार्ष्णेय, युवा अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष दुर्वेश वार्ष्णेय,महिला महानगर अध्यक्ष रंजना वार्ष्णेय, युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वाष्णेय, प्रदेश मंत्री उधोग मंच अरून गोयल, अजय लिथो,जिलाध्यक्ष उधोग मंच राकेश वार्ष्णेय, जिला कोषाध्यक्ष सुमित एडमिन, युवा चैयरमैन,मुनेश पाल सिंह ज्ञान प्रकाश वार्ष्णेय,मनीष नीलगिरी,
प्रदीप गुप्ता,गोपाल राजपूत, उमेश गौड़, फैसल खान,नईम भाई, कुलदीप सिंह टीटू, जगदीश प्रसाद, राहुल अग्रवाल,आसू खान, रवि वार्ष्णेय, प्रदीप वर्मा,कंहेया लाल, पप्पू माहौर, सुनील यादव,प्रशांत गुप्ता, केलाश वार्ष्णेय, हेमंत वार्ष्णेय, रवीन्द्र जोशी, राजेश वर्मा,रवि वार्ष्णेय, विजय, भानु, चित्रांश, आकाश आदि भारी तादाद में व्यापारी उपस्थित थे।
प्रदीप गंगा

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!