अलीगढ़

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय अलीगढ़ में परीक्षा पे चर्चा के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता एवं पराक्रम दिवस का हुआ आयोजन

आजाद हिन्द फौज में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित

अलीगढ़ पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय अलीगढ़ में विगत वर्ष की भांति 23 जनवरी 2024 को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त अलीगढ़ शहर के अन्य विद्यालयों से 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस पर पराक्रम दिवस का आयोजन भी कियागया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों जो आज़ाद हिन्द फौज का हिस्सा रहेके परिजन सुरेन्द्र शर्माराजकुमार सिंह एवं कामेशकुमार गौतम जिनके पिता को कालापानी की सजा झेलनी पड़ी थी विशिष्ठ अतिथि के रूप में विद्यालय में उपस्थित रहे।चित्रकलाप्रतियोगिता के विशेषज्ञ निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में डॉ इंद्रा अग्रवाल निर्देशक स्कूल ऑफ फाइन आर्टसडॉ राजेशसिंह प्रोफ़ेसर एस.बी.कॉलेज एवं डॉ एम.सी.वार्ष्णेय प्रोफेसर एस.बी. कॉलेज उपस्थित रहे। प्राचार्य ख़ुशी राम राजपूत ने सभी अतिथियों को पौधे देकर उनका हरित स्वागत किया। सभी अतिथि वक्ताओं ने ओजस्वी वाणी द्वारा सुभाष चन्द्र बोस के जीवन एवं कार्यों पर व्यापक प्रकाश डाला।

चित्रकला प्रतियोगिता को परीक्षा योद्धाओं को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मंत्र (थीम)चंद्रयानखेलों में भारत की सफलताविकसित भारत के विषय के माध्यम से पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में सम्पन्न कराया गया। प्रथम 5 विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। चित्रकला प्रतियोगिता में थ्री डॉट्स सेवामार्ग पब्लिक स्कूल के रामांश गोयल ने प्रथमपीएम श्री के.वि. के ऋषभ कुमार ने द्वितीयविजडम पब्लिक स्कूल की रीतिमा भारद्वाज ने तृतीयब्लू बर्ड्स पब्लिक स्कूल की अविष्का सिंह एवं आध्या बंसल ने क्रमशः चौथा एवं पांचवाँ स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियोंअनुरक्षक शिक्षकों एवं सभी सम्मानित अतिथियों  के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल पर की गई।विद्यालय के मुख्याध्यापक जितेन्द्र शर्मा ने सभी अतिथियोंप्रतिभागियों और विद्यालय के उपस्थित विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन एस.पी.राघव स्नातक अध्यापक (अंग्रेज़ी) ने किया। समग्र प्रभार का निर्वहन पवन कुमार समीर स्नातकोत्तर अध्यापक (हिंदी)जितेन्द्र शर्मा प्रधानाध्यापकश्रीमती नंदिनी स्नातक अध्यापिका (कला शिक्षण) ने किया। विद्यालय में उपस्थित सभी कर्मचारियों के सहयोग से कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!