अलीगढ़

सिंधोली के सामने से निकलने वाला नाला उफान पर

बदवू रोज जुझते है स्कूली बच्चे व रास्ते से गुजरने वाले लोग

नगर निगम नही वल्कि नरक निगम कहिये जानाव एक तरफ तो जहॉ येागी सरकार शहर की सफाई व्यवस्था पर करोडो स्पये खर्च कर रही है वही नगर निगम के कुछ अधिकारी व कर्मचारी आज कागजी कारगुजार करने से बाज नही आ रहे है ।
आपको बता दे कि एटा चुंगी से लेकर सिंघोली बम्बा तक नगर निगम का क्षेत्र है वहॉ से निकल रहा नाला इस कदर भरा पडा है जेसे किसी मकान की छत हों उसे देखते ही ऐसा मालूम पडता है जैसे कि यहॉ लोग नही रहते हो जवकि सवसे घनी आवादी वाला क्षेत्र कहा जाने वाला धनीपुर सिंधोली शिवा कॉलोनी आदि के सामने से निकल रहे नाले मे कुडा करकट व जीटी रोड पर पडने वाले होटल व पेलेसों कूडा निकाल कर नाले में डाल दिया जाता वही रोड पर आने जाने लोग जो आये दिन ठेकों के पास खडे होकर शाराव पीतें है तथा उनके पाउचों को भी नाले में झोक देते है जिससे नाला उपर तक उफान पर है नगर निगम की टीम भी कई महीनों से नाले की सफाई नही की कोई भी अधिकारी वहॉ जाकर नही देखता है नाले से निकलने वाली दुर्गन्ध की तो क्या बात करे वहॉ खडा होना दूर वहॉ से गुजरने पर आम जन मानस को अपनी नाक बन्द करनी पडती ।
नाले के पास स्कूल भी है जिनमें आने वाले बच्चो को भी इस समस्या से जुझना पडता है व नाले से निकलने वाली दुर्गन्ध से अछूते नही रहते है ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!