अलीगढ़

समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट,जीवन काल में 22 तारीख का अद्भुत संयोग  रहा

सारे विश्व एवं देशवासियों  को इस अद्भुत पल की बधाई एवं आत्मीय शुभकामनाएं भी देता हूं

समाज  कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट (रजि0) कार्य क्षेत्र -संपूर्ण भारत के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने बताया कि मेरे जीवन काल में 22 तारीख का अद्भुत संयोग  रहा है मेरा जन्म भी 22 तारीख को हुआ, प्रथम नौकरी भारत सरकार के कार्यालय  नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ में लगी तथा दूसरी नौकरी भी उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यालय में लगी तथा प्रमुख समाज सेविका मेरी माता श्री किरन देवी का परलोक गमन भी 22 तारीख को हुआ अद्भुत संयोग  वश  भगवान विष्णु के अवतार राम लला  की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सदियों की प्रतीक्षा, तपस्या एवं संघर्ष के बाद अयोध्या की पावन नगरी में  भी 22 तारीख को हुई जो कि मेरे जीवन का अद्भुत संयोग एवं स्मरणीय  पल रहेगा कई पीढियां को यह लाभ दर्शन लाभ नहीं हो पाया

मेरे हृदय चक्षुओं  ने किया उन्होंने उन  पुण्य आत्माओं को जिन्होंने राम मंदिर के लिए जीवन भर संघर्ष करते हुए गोलियां खाई, अपने प्राण न्योछावर किए  उन सभी की  पुण्य आत्माओं को नमन करते हुए भगवान श्री राम लला की मूर्ति के चरणोंं में वंदन -अभिनंदन एवं शीश झुकाकर नमन करता हूं तथा सारे विश्व एवं देशवासियों  को इस अद्भुत पल की बधाई एवं आत्मीय शुभकामनाएं भी देता हूं इस अवसर पर संरक्षक श्याम प्रकाश शर्मा ,देव प्रकाश गुप्ता ,इंजीनियर विशंभर दयाल गुप्ता, रजनी तोमर, सरदार भूपेंद्र सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ0 अभिनेश शर्मा , डॉ0 अंजुला भार्गव,  सेवानिवृत कर्नल अतुल शर्मा , सार्जेंट मदन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, महामंत्री शेखर सक्सेना, कोषाध्यक्ष राजीव गौतम,  उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रवक्ता विनय कुमार शर्मा, मंत्री आनंद वर्धन, संगठन मंत्री हरिशंकर पोरवाल, प्रचार मंत्री वीरेंद्र कुमार गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्री चंद्र प्रकाश चंदेल एवं  अंकेक्षक  बृजभूषण शर्मा इस पल की साक्षी रहे l

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!