अलीगढ़

उदयसिंह जैन रोड पर जीएम को लापरवाही पड़ी भारी-नगर आयुक्त ने तलब किया स्पष्टीकरण-होली से पहले रोड दुरुस्त नही हुआ

मैन रोड किनारे कचरे से मिलेगी शहर को निज़ात-नगर आयुक्त ने अर्बन एनवाइरोटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से तलब किया

उदयसिंह जैन रोड पर जीएम को लापरवाही पड़ी भारी-नगर आयुक्त ने तलब किया स्पष्टीकरण-होली से पहले रोड दुरुस्त नही हुआ तो पड़ेगा और भारीजल्द मैन रोड किनारे कचरे से मिलेगी शहर को निज़ात-नगर आयुक्त ने अर्बन एनवाइरोटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से तलब किया मास्टर प्लानहोली की व्यवस्थाओं को देखने निकले नगर आयुक्त-ख़ामियों पर जीएम को भारी पड़ी नगर आयुक्त की नाराज़गी-उदयसिंह जैन रोड पर होली तक व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने पर नगर आयुक्त के तेवर हुए सख़्तस्ट्रीट डॉग ट्रीटमेंट का नगर आयुक्त ने किया भौतिक सत्यापन-कम संख्या में डॉग का ट्रीटमेंट होने पर जताई नाराज़गी-रोज़ाना 50 डॉग का ट्रीटमेंट करने का दिया लक्ष्यहोली पर नगर निगम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त अमित आसेरी ख़ासे नाराज नज़र आये उदयसिंह जैन रोड पर लीकेज व उखड़ी सड़क को देखकर नगर आयुक्त का पारा हाई हो गया। मौके पर ही नगर आयुक्त ने जीएम जल की जमकर क्लास लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया और होली से पहले सड़क दुरुस्त नही होने पर सख़्त विभागीय कार्यवाई की चेतावनी दी। नगर आयुक्त ने रोज़ाना 50 डॉग का ट्रीटमेंट करने के साथ ही बरौला जफराबाद से अनूपशहर बाईपास होते हुए सर्किट हाउस रोड पर पुराने कचरे को हटाने का मास्टर प्लान अर्बन एनवाइरोटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से तलब किया।

बुधवार को नगर आयुक्त के तख़्त तेवर के आगे अधीनस्थों में भी खलबली देखने को मिली शहर में स्ट्रीट डॉग के बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर आयुक्त ने महेशपुर स्थित एनिमल बर्थ एंड कंट्रोल सेंटर में अचानक पहुँचकर सबको हैरत में डाल दिया नगर आयुक्त ने पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी से रोज़ाना डॉग ट्रीटमेंट के बारे में पूछा 20 से 22 डॉग ट्रीटमेंट पर नगर आयुक्त ने इसे रोज़ाना 50 डॉग का ट्रीटमेंट करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए डॉग ट्रीटमेंट उपरांत डॉग को उसके स्थान पर छोड़ने, ट्रीटमेंट के दौरान डॉग के खानपान का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।नगर आयुक्त ने उदयसिंह जैन रोड पर लापरवाही पर सख़्त कदम उठाते हुए जीएम जल का स्पष्टीकरण तलब करते हुए होली तक इस रोड को ठीक करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान मैन रोड किनारे कचरे पड़े होने पर एक्शन लेते हुए अर्बन एनवाइरोटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से अगले 24 घन्टे में मास्टर प्लान तलब करते हुए अभियान चलाकर इस कचरे को हटवाए जाने के निर्देश दिए।नगर आयुक्त ने कहा किसी भी त्यौहार पर व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने का पूर्ण प्रयास नगर निगम का है उदयसिंह जैन रोड पर लापरवाह मिली जिस पर जीएम जल का स्पष्टीकरण तलब किया गया व्यवस्था में होली से पहले सुधार नही होने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह मुख्य अभियंता सुरेश चंद जीएम जल अनवर ख्वाज़ा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह अधिशासी अभियंता अजय राम पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश वर्मा जेडएसओ रमाकांत त्यागी दलवीर सिंह स्टोनो देश दीपक साथ थे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!