अलीगढ़

नगर आयुक्त के बदले अंदाज़ और तख्त तेवर से अधीनस्थों के छूटे पसीने-सुबह-सुबह साफ सफाई,जल निकासी,धीमे निर्माण पर जमकर बरसे नगर आयुक्त

80 लाख के प्रोजेक्ट की लापरवाही पर सिर्फ़ 10000 का अर्थदंड सुन नगर आयुक्त का पारा हुआ हाई-जीएम जल और जेई जल की क्लास लगाई

उदय सिंह जैन रोड की लापरवाही ठेकेदार जीएम जल और जेई को पड़ेगी भारी-काम पूरा करने को 30 अप्रैल की लास्ट डेडलाइन-नगर आयुक्त के रडार पर लापरवाह ठेकेदार जीएम जल जेई जलसुबह-सुबह नगर आयुक्त ने कैसे हो शहर की बेहतर साफ सफाई का प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पढ़ाया पाठ- प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को नगर आयुक्त की नसीहत सुपरवाइजर एसएफआई की तरह नहीं बीइंग ऑफिसर की तरह करें मोनिटरिंगमैरिस रोड पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं मिलने पर नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर जीएम जल और प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी से पूछी वजह- कृषि फार्म हाउस पर अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड नाला निर्माण की धीमी गति पर जताई नाराजगी-ठेकेदार को 1 महीने की मोहल्लतमैरिस रोड पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने, क्वार्सी कृषि फार्म हाउस पर अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा धीमी गति से कराए जा रहे नाला निर्माण और उदय सिंह जैन रोड पाइपलाइन बिछाने के 80 लाख के प्रोजेक्ट में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर खानापूर्ति के लिए जलकल विभाग द्वारा सिर्फ 10000 के अर्थ दंड लगाने और मुख्य मार्ग पर जगह-जगह कचरा मिलने सड़क पर झाड़ू नहीं लगने पर नगर आयुक्त ने अधीनस्थों की जमकर क्लास लगाई।बुधवार सुबह शहर में पोलिंग बूथ के आसपास साफ सफाई अन्य व्यवस्थाओं को देखने के उद्देश्य से नगर आयुक्त अमित आसेरी ने अधीनस्थों के साथ लाल डिग्गी रोड मैरिस रोड क़्वार्सी कृषि फार्म हाउस क्वार्सी चौराहा रामघाट रोड मीनाक्षी पुल छर्रा अड्डा पंपिंग स्टेशन एटा चुंगी दुबे का पड़ाव कंपनी बाग चौराहा मामू भांजा रोड उदय सिंह जैन रोड देहली गेट गूलर रोड का निरीक्षण किया।नगर आयुक्त का पारा मैरिस रोड चौराहे पर पहुंचते ही सातवें आसमान पर चढ़ गया मैरिस रोड पर स्वदेशी के सामने दोनों साइड नाले में जल निकासी नहीं होने पर चीफ इंजीनियर और जीएम जल से इसके बारे में पूछा सड़क पर सफाई नहीं होने पर प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी से इसका कारण पूछा तीनो अधीनस्थों से संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर नगर आयुक्त ने सख्त लहजे में जीएम जल और चीफ इंजीनियर को जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने व अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के नाला निर्माण को अगले एक महीने में पूरा करने के निर्देश दिए।

रामघाट रोड पर मीनाक्षी पुल के नीचे छर्रा अड्डा से एटा चुंगी तक निरीक्षण के दौरान जगह-जगह कचरा के ढेर, सड़क पर झाड़ू नहीं लगने, एसएफआई के फील्ड में नही मिलने पर नगर आयुक्त ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी की जमकर क्लास लगाते हुए लापरवाही की वजह पूछी प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी ने नगर आयुक्त को बताया मैं लगातार फोन से सबसे सम्पर्क करता हूं-कन्वे करता हूं- नगर आयुक्त ने कहा आप प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी की हैसियत से कार्य कीजिये- मैसेज पर सम्पर्क व कन्वे करने का काम तो सुपरवाइजर और एसएफआई भी कर सकते हैं
व्यवस्था में सुधार के लिए नगर स्वास्थ्य प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, प्रभारी वर्कशॉप और कचरा उठाने के लिए कार्यदाही संस्था अर्बन एनवायरोटेक को अतिरिक्त संसाधन बढ़ाते हुए कचरा उठाने मैकेनिकल रोड स्वपिंग, सभी यूरिनल की रोज़ाना क्लीनिंग मुख्य मार्गो से कचरा उठान व सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के आखिर में नगर आयुक्त ने उदय सिंह जैन रोड पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य देखा और कई लोगों से नगर आयुक्त ने बात की। जेई जल नरेंद्र ने संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध लापरवाही बरतने पर 10000 का अर्थ दंड लगाए जाने के बारे में नगर आयुक्त को बताया। यह सुनकर नगर आयुक्त भड़क गए और पूछा 80 लाख के प्रोजेक्ट पर मात्र खानापूर्ति के लिए 10000 का अर्थ दंड क्यों मौके पर मौजूद कार्यदाही फर्म ठेकेदार मैसेज सुपर कंस्ट्रक्शन लखनऊ को नगर आयुक्त ने जमकर फटकार लगाई और 30 अप्रैल तक हर हाल में सभी काम पूरा करने की नसीहत दी और कहा यदि 30 अप्रैल के बाद काम नहीं पूरा होता है तो नगर निगम अपने स्तर से इस काम को करेगा और आपके विरुद्ध विभागीय वैधानिक कार्रवाई की जाएगी* नगर आयुक्त ने उदय सिंह जैन रोड के लोगों को भरोसा दिलाया आखरी बार ठेकेदार को मोहलत दी गई है इसके बाद नहीं दी जाएगी।नगर आयुक्त ने बताया उदय सिंह जैन रोड पर लगभग 50 वर्ष पुरानी पाइपलाइन को बदलने का काम लगभग पूरा हो चुका है संबंधित ठेकेदार की लापरवाही की वजह से इस काम को पूरा करने में लापरवाही हुई है 30 अप्रैल तक सभी काम पूरा करने की आखिरी मोहलत सुपर कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई है- लगभग 50 वर्ष से ज्यादा पुरानी इस पाइपलाइन में 100 से ज्यादा लीकेज होने की वजह से दूषित पेयजल आपूर्ति हो रही थी नई पाइपलाइन बिछ जाने से अब लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति मिल सकेगीनिरीक्षण में नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह मुख्य अभियंता सुरेश चंद महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह अधिशासी अभियंता अजय राम प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी कर्नल सुनील दत्त शर्मा सीवीओ डॉ राजेश वर्मा स्टेनो देश दीपक पीआरओ अहसान रब, अर्बन एनवायरोटेक प्लांट हैंड एहसान सैफी साथ थे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!