अलीगढ अकाराबाद के बाके बिहारी फार्म हॉउस मे भारतीय अपनी पार्टी की बैठक हुई
अपनी पार्टी के संरक्षक डॉ दिनेश त्यागी पूर्व आईएएस एम डी सी एस सी जी ने बताया के बदलते युग मे
अलीगढ अकाराबाद के बाके बिहारी फार्म हॉउस मे भारतीय अपनी पार्टी की बैठक हुई जिसमे अपनी पार्टी के संरक्षक डॉ दिनेश त्यागी पूर्व आईएएस एम डी सी एस सी जी ने बताया के बदलते युग मे आज ग्रामीण भारत मे नई क्रांति की आवश्यकता है आज ग्रामीण भारत मे गांव गांव मे प्लास्टिक, पराली, पशुओ का गोबर डिजिटल शिक्षा की आवश्यकता है जिस पर हम मिलकर कार्य गांव से प्लास्टिक
हटाना पराली को जलाने के बजाये उसको दूसरे प्रयोग करके प्रयोग करना आज नियम तो बन जाते है प्रतिबन्ध करने के पर पर उन पर कार्य नहीं हो पाते अब हम सब मिलकर एक अच्छी राजनीती की शुरुवात करेंगे हम कार्य पर विश्वास रखते है वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल उपाध्याय ने बताया कि हम जनसेवा केंद्र संचालक, आशा, आंगनवाड़ी,संविदा कर्मचारी तथा कमीशन पर कार्य करने वाले सभी व्यक्ति जो सरकार की प्रणाली से परेशान है उन सबका साथ देना है तथा उन्हें सही दशा मे लाना है आज के समय मे जनसुविधा केंद्र संचालको का रोजगार सरकार दिन पर दिन ख़राब कर रही है वही पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष देवेश गंगवार ने बताया कि समस्या को देखते हुऐ संगठन का विस्तार कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विष्णु जी ने बताया कि हमें जनसेवा केंद्र संचालक व समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है प्रदेश उपाध्यक्ष अनोखे लाल कुशवाहा ने बताया आने वाले समय मे हम गांव गांव पार्टी की बूथ का गठन करेंगे व होने वाले पंचायत चुनाव मे भाग लेगे बैठक मे it सेल अध्यक्ष सोनू यादव प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश त्रिवेदी, गजेंद्र पोरुष, अनोखे लाल कुशवाहा, जाहिद खान, मण्डल अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला अध्यक्ष अलीगढ सतेंद्र सोनी,जिला अध्यक्ष हाथरस सुमित कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष ध्रुव उपाध्याय ब्लॉक अध्यक्ष राहुल शर्मा हेमंत पटेल नन्दलाल आदि उपस्थित रहे