सब्जी सहित अन्य सामान ले जाने के लिए पॉलीथिन की तलाश करते हैं। थैला बैंक (मशीन) के लग जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी। कोई भी इस मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालेगा तो मशीन से उसे कपड़े का थैला मिल जाएगा।पॉलीथिन का उपयोग रोकने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से थैला बैंक (मशीन) लगाई गई है। चेयरमैन वीरेंद्र लोधी व ईओ वंदना शर्मा ने इसका उदघाटन किया।लोग बाजारों में जाते हैं तो सब्जी सहित अन्य सामान ले जाने के लिए पॉलीथिन की तलाश करते हैं। थैला बैंक (मशीन) के लग जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी। कोई भी इस मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालेगा तो मशीन से उसे कपड़े का थैला मिल जाएगा।